/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/05/XWYy647ZAUTbqurBOMVI.jpg)
Bareily1
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क।
चकबंदी लेखपाल के गैंग से मिलकर करोड़ों रुपए की जमीनों का खेल करने में इंस्पेक्टर बारादरी समेत तीन पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। निलंबित होने वालों में सेटेलाइट चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं। इस मामले में शहर के एक चर्चित ट्रांसपोर्टर समेत कई भू माफियों पर गाज गिरने के आसार हैं। मामले की जांच एसपी सिटी मानुष पारिख की अगुवाई में चल रही है।
चकबंदी विभाग के निलंबित लेखपाल सावन कुमार जायसवाल समेत उनके गैंग के पांच भू माफियाओं के खिलाफ शनिवार को बारादरी थाने में नवादा शेखान हारुनगला और आरटीओ ऑफिस समेत कई स्थानों पर करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर कब्जे की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि निलंबित चकबंदी लेखपाल के गैंग ने कई लोगों की जमीनों पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कब्जा कर रखा है। एसपी सिटी ने जब पूरे मामले की जांच कराई तो उसमे चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल, दीपक कुमार, अमित कुमार, अंकित त्रिपाठी और चंदन खां को जमीन पर कब्जे का आरोपी पाया गया। पीड़ित इलियास के अनुसार चकबंदी लेखपाल के गैंग में शामिल भूमाफियाओं ने नवाबगंज की रहने वाली रेनू नाम की एक महिला को रजिस्ट्री दफ्तर में खड़ा करके जमीनों का बैनामा करवाया। रेनू ने उसकी जमीन को अपनी पैतृक संपत्ति दर्शाकर प्लांट का फर्जी बैनामा किया। जबकि उसके प्लॉट पर पहले से बीडीए से निर्माण करने की अनुमति है। पीड़ित का आरोप है कि जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफिया उसकी हत्या करने की फिराक में हैं।
एक दूसरे मामले में नवादा शेखान की रहने वाली नुसरत का कहना था कि 250.83 वर्ग मीटर का भूखंड उसका नवादा शेखान में है। उस पर भी चकबंदी लेखपाल का गैंग कब्जा करना चाह रहा है। कोर्ट ने इन लोगों को जमीन के किसी भी मामले में दखल देने से रोकने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी भू माफिया गैंग निर्माण रोक नहीं रहा है। पीड़ित की जमीन कब्जा कराने में बारादरी पुलिस की भी भू माफियों से सांठगांठ थी। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसपी अनुराग आर्य ने देर रात कार्रवाई करते हुए बारादरी थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, चौकी प्रभारी राजीव कुमार शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया।
Electrification : बदायूं के सदर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव होंगे रोशन
चर्चित ट्रांसपोर्टर के भी भू माफिया गैंग से जुड़े हैं तार
सूत्रों के मुताबिक शहर के अंदर करोड़ों रुपए की कीमत के बेशकीमती प्लाटों पर चकबंदी लेखपाल के गैंग के द्वारा अनाधिकृत कब्जा किए जाने के मामले में श्यामगंज सेटेलाइट रोड स्थित शहर के एक चर्चित ट्रांसपोर्टर के भी तार जुड़े हुए हैं। बताया जाता है कि चर्चित ट्रांसपोर्टर भी भूमिया गैंग में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है। वह शहर के बेशकीमती प्लाट कब्जा करने के लिए फर्जी बैनामा कराने में महिलाओं का इस्तेमाल करता है।
Bareilly में लेखपाल ने कराए बैनामे, एसपी सिटी ने किया गैंग का पर्दाफाश
धनंजय पांडेय बने नए बारादरी इंस्पेक्टर
बारादरी थाने में देर रात एसएसपी अनुराग आर्य ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार को निलंबित कर दिया। अब इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को नया बारादरी इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। एसएसपी के पीआरओ हरेंद्र सिंह को फरीदपुर का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है। फरीदपुर से लाइन हाजिर इंस्पेक्टर राहुल सिंह को एसएसपी का नया पीआरओ बनाया गया है।
Mahakumbh 2025 : वैभव बने डीआइजी महाकुंभ, पुलिस की छुट्टियों पर रोक
गैंग के तीन सदस्य पुलिस हिरासत में
नवादा शेखान की नुसरत जहां ने भी लेखपाल गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, गैंग के सदस्य उनकी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे थे। इस मामले में लेखपाल सावन, अमित कुमार, चंदन खां और अन्य के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
MP News: शादी में दूल्हे को टाइम पर लेकर नहीं उड़ा हेलीकॉप्टर, किसान को कोर्ट ने दिलाया 7 लाख रुपए