/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/Xm5hf1vSofVw9r0poLJu.jpg)
Chandrabhan Paswan
लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को टिकट दिया है। चंद्रभानु पासी समाज से आते हैं। वे रुदौली से 2 बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। अभी इनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं।
चंद्रभानु मुख्य तौर पर व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रुदौली से लेकर सूरत तक साड़ी व्यापार का कारोबार भी है। वह पिछले कुछ समय से मिल्कीपुर विधानसभा में लगातार सक्रिय रहे हैं। BJP ने पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ पर भरोसा नहीं दिखाया है, जो 2017 के विधानसभा चुनाव में जीतकर पहुंचे थे लेकिन वह 2022 में हार गए थे।
अजीत प्रसाद सपा उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। वे अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। कांग्रेस ने उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं लड़ने का फैसला किया है।
Milkipur से कौन होगा BJP उम्मीदवार? टिकट की रेस में सबसे आगे है ये नाम
दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल
उम्मीदवारों के ऐलान के साथ यह भी तय हो गया है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा और सपा की सीधी टक्कर होगी। यह सीट दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सीट बनी हुई है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को फैजाबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा था जिसकी पूरे देश में चर्चा हुई थी। मिल्कीपुर फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र का ही हिस्सा है। फैज़ाबाद संसदीय सीट में ही अयोध्या आती है और जहां भव्य राम मंदिर है। वो राम मंदिर जिसने भाजपा के सियासी वजूद को संवारा, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के कुछ महीने बाद हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए, भाजपा मिल्कीपुर उपचुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
INDIA Alliance में आखिर क्या चल रहा है? अखिलेश यादव के बयान ने चौंकाया
Mahakumbh में Mulayam Singh Yadav की मूर्ति पर गरमाई सियासत
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में शैव, वैष्णव और उदासीन अखाड़ों में दिखा अनेकता में एकता का भाव