/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/SshZQ6EgS0IroXO0gCzJ.jpg)
Photograph: (x)
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
stunt performed उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा में भाजपा की झंडा लगी कार से तीन युवकों द्वारा टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी से खतरनाक स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 33000 का जुर्माना ठोंका है। पुलिस ने इस मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं।
दिल्ली नंबर की गाड़ी में कर रहे थे स्टंट
वायरल वीडियो में तीन युवक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी गाड़ी में सवार होकर गोल चक्कर के पास खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। इनमें एक युवक गाड़ी की विंडशील्ड पर बैठा है, जबकि दो दरवाजा पकड़कर खड़े हैं। दिल्ली नंबर की इस गाड़ी पर सत्तारूढ़ भाजपा का झंडा लगा हुआ है। वीडियो की पृष्ठभूमि में स्किवड गेम्स सीजन 2 के राउंड एंड राउंड का म्यूजिक बज रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिए इन दिनों खतकनाक स्टंट करके यातायात नियमों की अवहेलना करना युवाओं का शौक बनता जा रहा है।
यह भी पढ़ें : 1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!
पुलिस कर रही जांच
इस बीच नोएडा जोन के डीसीपी राम बदन सिंह का कहना है कि सेक्टर 126 के थाना प्रभारी को स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवकों को गाड़ी नंबर ट्रेस करके 33 हजार रुपये के जुर्माने का नोटिस भेज दिया है। डीसीपी का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us