Advertisment

Dangerous stunts: भाजपा का झंडा लगी गाड़ी से स्टंट, 33000 का जुर्माना

सोशल मीडिया पर वीडियो ट्रेंड कराने के लिए युवा खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। तमाम रोक और प्रतिबंध के बावजूद स्टंट करने का युवाओं में शौक तेजी से बढ़ रहा है, जो खतरनाक प्रवृत्ति की ओर इशारा है।

author-image
Mukesh Pandit
Dangerous stunts

Photograph: (x)

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क 

stunt performed  उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा में भाजपा की झंडा लगी कार से तीन युवकों द्वारा टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी से खतरनाक स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 33000 का जुर्माना ठोंका है। पुलिस ने इस मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं।

https://youngbharatnews.com/desh/bjp-released-its-first-list-of-candidates-for-the-delhi-assembly-elections-2025-youngbharat-news-claims-proved-right-8590639

दिल्ली नंबर की गाड़ी में कर रहे थे स्टंट

वायरल वीडियो में तीन युवक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी गाड़ी में सवार होकर गोल चक्कर के पास खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। इनमें एक युवक गाड़ी की विंडशील्ड पर बैठा है, जबकि दो दरवाजा पकड़कर खड़े हैं। दिल्ली नंबर की इस गाड़ी पर सत्तारूढ़ भाजपा का झंडा लगा हुआ है। वीडियो की पृष्ठभूमि में स्किवड गेम्स सीजन 2 के राउंड एंड राउंड का म्यूजिक बज रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिए इन दिनों खतकनाक स्टंट करके यातायात नियमों की अवहेलना करना युवाओं का शौक बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें : 1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

Advertisment

पुलिस कर रही जांच

इस बीच नोएडा जोन के डीसीपी राम बदन सिंह का कहना है कि सेक्टर 126 के थाना प्रभारी को स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवकों को गाड़ी नंबर ट्रेस करके 33 हजार रुपये के जुर्माने का नोटिस भेज दिया है। डीसीपी का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

https://youngbharatnews.com/desh/army-truck-falls-from-road-in-bandipore-of-jammu-and-kashmir-5-injured-8590867

Advertisment
Advertisment