Advertisment

Uttar Pradesh स्वास्थ्य विभाग में पांच डॉक्टरों को मिली नई तैनाती, लोक बंधु अस्पताल के नए निदेशक बने डॉ. सरोज

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बडे़ स्‍तर पर फेरबदल किया गया है। निदेशक एवं अपर निदेशक ग्रेड के कुल पांच चिकित्साधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। डॉ. संदीपा संभालेंगी केंद्रीय औषधि भंडार।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
Health Department

 लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क

स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात निदेशक (संक्रामक रोग) डॉ. सरोज कुमार को लखनऊ के लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय का निदेशक एवं प्रमुख चिकित्‍सा अधीक्षक बनाया गया है। इस पद पर तैनात डॉ. संदीपा श्रीवास्‍तव को स्‍वास्‍थ्‍य महानिदेशालय में ही नहीं जिम्‍मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक एवं अपर निदेशक ग्रेड के कुल पांच चिकित्साधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।

इसे भी पढ़ें- अब्बा MLA हैं...पुलिस ने रोका तो रौब दिखाने लगा APP विधायक Amatullah Khan का बेटा

डाॅ. संदीपा होंगी औषधि भंडार की निदेशक

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में निदेशक और अपर निदेशक स्‍तर के फेरबदल का यह आदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान की ओर से जारी किया गया है। महानिदेशालय में अपर निदेशक (परिवार कल्याण) डा. संदीपा श्रीवास्तव को महानिदेशालय में ही निदेशक केंद्रीय औषधि भंडार बनाया गया है। अब वह सूबे में दवाओं की उपलब्‍धता सुनिश्चित करेंगी। वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ की प्रमुख चिकित्‍सा अधीक्षक डा. मधु गैरोला को डॉ. सरोज कुमार के स्‍थाान पर संक्रामक रोग विभाग के निदेशक की जिम्‍मेदारी दी गई है।

इसे भी पढ़ें-  वक्फ बिल पर JPC में भारी हंगामा, निशिकांत दुबे ने लगाए आरोप, 10 विपक्षी सांसद एक दिन के लिए निलंबित

Advertisment

डॉ. पुष्‍पा पंत को मिली यह जिम्‍मेदारी

बरेली मंडल की अपर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डा. पुष्पा पंत को बरेली के मानसिक रोग चिकित्सालय का निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक पद पर तैनाती दी गई है। मानसिक रोग चिकित्सालय की प्रभारी निदेशक डा. साधना अग्रवाल को बरेली मंडल का अपर स्वास्थ्य निदेशक नियुक्‍त किया गया है। माना जा रहा है स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हुए इस फेरबदल से स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं बेहतर होंगी।

इसे भी पढ़ें- वेतन संकट के बाद FIITJEE के कोचिंग सेंटरों पर लगा ताला: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों के छात्र परेशान

Advertisment
Advertisment