/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/kashi-vishwanath-temple-2025-07-14-09-17-07.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।सावन की शुरुआत के साथ ही काशी एक बार फिर भक्ति और आस्था की राजधानी बन गई है। श्रावण मास के पहले सोमवार पर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें जलाभिषेक के लिए लगनी शुरू हो गईं। मंदिर प्रांगण और आस-पास के इलाकों में भक्तों के “हर हर महादेव” के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया।
Advertisment
पुष्पवर्षा से स्वागत, सुरक्षा में कोई कोताही नहीं
श्रद्धालुओं पर जिला प्रशासन और पुलिस ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा-देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु काशी आते हैं। हमने अपने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वे श्रद्धालुओं को ‘सर’ और ‘मैडम’ कहकर सम्मानजनक व्यवहार करें, ताकि लोग यहां से सुंदर अनुभव लेकर जाएं।
Advertisment
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा, "देश और दुनिया भर से श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर आते हैं। हमने अपने पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं को सर और मैडम कहकर संबोधित करने और उनसे विनम्रता से बात करने का प्रशिक्षण दिया है ताकि वे यहां से अच्छी यादें लेकर… pic.twitter.com/cetFv2iwn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2025
ड्रोन से निगरानी, CRPF और PAC तैनात
DCP (क्राइम) सरवनन तंगमणि ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया- विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए2,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ हीPAC की 6 कंपनियां, CRPF की 10 कंपनियां भी तैनात की गई हैं। किसी अनहोनी से निपटने के लिए जल पुलिस, NDRF और बाढ़ राहत दल एक्टिव है। नाइट विजन वाले 10 ड्रोन कैमरे लगातार निगरानी कर रहे हैं। भीड़ और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग बनाए गए हैं। संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मी कांवड़ियों की वेशभूषा में ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।
Advertisment
श्रद्धालुओं की आस्था का उमड़ा सैलाब
श्रावण के पहले सोमवार को काशी में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।लोगों ने शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, दूध और फूल अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। मंदिर की गलियों से लेकर गंगा घाट तक भक्ति और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला।
Advertisment
Kanwar Mela 2025 | Kanwar Yatra | kashi vishwanath temple | kashi vishwanath varanasi
Advertisment