/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/ZOnixoKSNmwbN94mvXJE.jpg)
Bareily
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क।
उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर के काली माता मंदिर के महंत का शव गुरुवार को लहूलुहान हालत में मिला। आशंका है कि उनकी निर्मम हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। एसएसपी अनुराग आर्य समेत कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
प्रधान ने दी पुलिस को सूचना
फरीदपुर के ग्राम पचौमी के काली माता मंदिर में जब सुबह ग्राम प्रधान पूजा अर्चना के लिए मंदिर में गए तो उन्होंने मंदिर के सहन में बाबा शिवचंद्र गिरी का शव लहूलुहान अवस्था में देखा। ग्राम प्रधान ने मौके पर ही पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस टीम के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि फरीदपुर के ग्राम पचौमी में काली माता मंदिर के प्रांगण में महंत का शव बरामद हुआ। मौके पर फील्ड यूनिट को भेजा गया है। घटना का मुआयना किया गया। घटनास्थल से ईंट और एक डंडा बरामद हुआ है। आशंका है कि इसी डंडे से महंत के सिर पर वार कर हत्या की गई है।
शराब के विवाद में हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों से पता चला है कि बाबा कहीं बाहर से बरेली आए थे। इनका स्थानीय पता लोगों को नहीं मालूम है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार शराब पीने को लेकर विवाद हुआ जिसमें बाबा की हत्या कर दी गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने घटना की जांच के लिये दो टीमों का गठन किया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
Morena में दबंगों का कहर, घर के सामने जुआ खेलने से मना किया तो हुआ 'खूनी खेल'
टोकन के लिए 5 लाख की भीड़, संभालने के लिए केवल 4 पुलिसकर्मी, Tirupati मंदिर में भगदड़ की कहानी
Delhi Election: अब केजरीवाल ने दिल्ली में खेला जाट आरक्षण का 'खेल'
क्या खत्म हो जाएगा INDIA Alliance? उमर अब्दुल्ला के बयान से मची खलबली