Advertisment

Sambhal सीओ Anuj Chaudhary ने खेली होली, जमकर किया डांस

संभल में इस बार होली का उत्सव बहुत खास रहा। पुलिस प्रशासन ने भी रंगों में डूबकर होली मनाई, जिसमें संभल एएसपी श्रीश चन्द्र और सीओ अनुज चौधरी ने जमकर होली खेली।

author-image
Jyoti Yadav
anuj chowdhary
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

संभल, आईएएनएस

Advertisment

संभल में इस बार होली का उत्सव बहुत खास रहा। पुलिस प्रशासन ने भी रंगों में डूबकर होली मनाई, जिसमें संभल एएसपी श्रीश चन्द्र और सीओ अनुज चौधरी ने जमकर होली खेली। एएसपी कार्यालय परिसर में आयोजित इस होली महोत्सव में सीओ अनुज चौधरी ने न केवल रंगों से होली खेली, बल्कि डांस करके भी माहौल को खुशनुमा बना दिया। 

इसे भी पढ़ें-Sambhal Shahi Jama Masjid की रंगाई-पुताई रव‍िवार से शुरू, एएसआई टीम की रहेगी नजर

अनुज चौधरी का डांस देख लोग हैरान

Advertisment

सीओ अनुज चौधरी का डांस देख लोग हैरान रह गए और सभी ने उनके साथ मिलकर इस पर्व का आनंद लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर किया और होली के रंगों में रंग गए। एएसपी श्रीश चन्द्र ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। संभल में होली के इस अनोखे जश्न ने एक नई मिसाल पेश की, जहां परंपरा और उत्सव का समागम देखने को मिला। 

इसे भी पढ़ें-Sambhal में होली पर बदला जुमे की नमाज का समय, 2:30 बजे होगी अदा

होली वाले एक बयान के बाद बहस छिड़ी

Advertisment

बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी के होली वाले एक बयान के बाद बहस छिड़ गई थी, जिसके बाद संभल में होली के दिन भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई थी। पुलिस की मुस्तैदी की वजह से एक ही दिन होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। दरअसल, सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था- होली साल में एक बार आती है और जुम्मा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को रंग से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकलें। होली के दिन घर से ही नमाज अदा करें। 

इसे भी पढ़ें-Sambhal News: शाही जामा मस्जिद को मिली रंगाई-पुताई की इजाजत, हाईकोर्ट ने रखी ये शर्तें!

Advertisment
Advertisment