Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद की चिकित्सकीय जांच लैब को कोर्ट ने किया तलब

Moradabad: चिकित्सकीय जांच लैब की ओर से फर्जी रिपोर्ट देने पर कोर्ट ने प्रोपराइटर को तलब होने का आदेश दिया है। पैथकाइंड लैब ने एक फर्जी जांच रिपोर्ट बनाकर दे दी। 

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता। मुरादाबाद की चिकित्सकीय जांच लैब की ओर से फर्जी रिपोर्ट देने पर कोर्ट ने प्रोपराइटर को तलब होने का आदेश दिया है। 
मुरादाबाद के कोर्ट में निशांत मिश्रा ने वाद दाखिल कर बताया कि उनके पिता रमाकांत की उम्र 65 वर्ष है, जो अस्वस्थ थे। उनकी जांच 11 जुलाई 2024 को पैंथकाइंड लैब में कराई गई, जिसमें सोडियम की मात्रा न्यूनतम पाई गई। जब इसी तरह की जांच दूसरे लैब में कराई गई तो सोडियम की मात्रा भिन्न पाई गई। इस पर पता चला कि पैथकाइंड लैब ने एक फर्जी जांच रिपोर्ट बनाकर दे दी। 

वाईबीएन
निशांत मिश्रा
Photograph: (Moradabad: )

डीएम, एसपी और सीएमओ ने भी नहीं की सुनवाई

इसके बारे में जब पैथकाइंड लैब के प्रोपराइटर और कर्मचारियों से पूछताछ की गई कि उन्होंने फर्जी रिपोर्ट क्यों बनाई इस पर वह लोग आग बबूला हो गए और मारने पीटने की धमकी देने लगे। इसकी शिकायत डीएम, एसएसपी, मुख्य चिकित्साधिकारी आदि से की गई। मगर कहीं पर सुनवाई नहीं है। इस वाद को सुनने के बाद कोर्ट ने आगामी 26 मई को पैथकाइंड लैब संचालकों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।  

यह भी पढ़ें:Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम के दावे फेल,नहीं हटा सका भाजपा नेताओं का अतिक्रमण

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

Advertisment
Advertisment