/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/YJcr95jFF13L4gcKZXAN.jpg)
00:00/ 00:00
फतेहपुर, वाईबीएन नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ट्रेन के टक्कर की खबर सामने आई है। फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना में दो भारतीय रेलवे अधिकारी घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि दोनों को मामूली चोटें आई हैं। बता दें मालगाड़ी की टक्कर से गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद अपलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है।
#WATCH फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/3WfxJ4iw1x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
कैसे हुआ हादसा
दरअसल एक गाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, तभी पीछे से आई दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे जा गिरा। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट भी घायल हो गए। यह घटना मंगलवार, 4 फरवरी को सुबह डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुई। दोनों गाड़ियों में कोयला भरा हुआ था।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 : अफवाह फैलाने केआरोप में 7 सोशल मीडिया एकाउंटधारकों पर FIR, पुलिस ने जारी की चेतावनी
लोको पायलट की गलती से हुआ हादसा
मालगाड़ियों की टक्कर होने पर अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित सेक्शन को साफ करने और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। दोनों घायल रेलवे अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सामुदायिक केंद्रों में आए अधिकारियों को ज्यादा चोट नहीं आई है। बता दें दोनों घायलों की पहचान अनुज राज और शिव शंकर यादव के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें- World Cancer Day 2025: हिना खान ही नहीं, बॉलीवुड ही ये हसीनाएं भी हो चुकी हैं कैंसर की शिकार, जानिए कैसे दी मात
बचाव कार्य जारी
मालगाड़ियों की टक्कर होने पर अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित सेक्शन को साफ करने और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। दोनों घायल रेलवे अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सामुदायिक केंद्रों में आए अधिकारियों को ज्यादा चोट नहीं आई है। बता दें दोनों घायलों की पहचान अनुज राज और शिव शंकर यादव के रूप में हुई है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)