/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/ramesh-gholap7-4-2025-11-09-18-06-54.jpg)
देहरादून, वाईबीएन डेस्क।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती पर्व पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को देहरादून के एफआरआई मैदान में प्रदेश को विकास का नया संकल्प दिया। उन्होंने 8260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि वर्ष 2047 के उत्तराखंड के लिए अब बिना इंतजार किए आगे बढ़ने का समय है। पीएम ने गढ़वाली और कुमांऊनी में राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा नौ नवंबर का दिन उत्तराखंडवासियों की लंबी तपस्या का परिणाम है। यह हर उत्तराखंडी के गर्व का प्रतीक है।
अब उत्तराखंड के उत्कर्ष का कालखंड
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद कहा था कि ‘यह दशक उत्तराखंड का होगा’, तो आज यह बात साकार होती दिख रही है। उन्होंने बताया कि राज्य का बजट 25 सालों में 4 हजार करोड़ से बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। बिजली उत्पादन चार गुना, सड़कें दोगुनी, और एविएशन सेवाओं में सौ गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा “25 साल पहले जहां छह महीने में चार हजार लोग उड़ान भरते थे, आज एक दिन में इतने यात्री सफर करते हैं।”
हर गांव तक वैक्सीन, हर हाथ में अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड के हर गांव तक वैक्सीन कवरेज पहुंच चुका है। राज्य में 10 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज और 10 मेडिकल कॉलेज काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड ने अपनी कठिन परिस्थितियों को अपनी ताकत बना लिया है। यही आत्मविश्वास 2047 के उत्तराखंड की नींव है।
कनेक्टिविटी बनेगी विकास की रीढ़
पीएम मोदी ने बताया कि उत्तराखंड में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाएं चल रही हैं —
- ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना
- दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे
गौरीकुंड–केदारनाथ और गोविंदघाट–हेमकुंड साहिब रोपवे
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं उत्तराखंड को पर्यटन, व्यापार और निवेश का हब बनाएंगी।
उत्तराखंड विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बन सकता है
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर राज्य ठान ले, तो कुछ ही वर्षों में वह “विश्व की आध्यात्मिक राजधानी” बन सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर विधानसभा क्षेत्र में योग केंद्र, हर ज़िले में वन डिस्ट्रिक्ट–वन फेस्टिवल, और हर गांव में होमस्टे आधारित पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा जब पर्यटक यहां झंगोरे की खीर, रोट, अरसा और चुटकानी खाएंगे, तो बार-बार लौटेंगे।
स्वच्छता का बड़ा संदेश, कचरा इधर-उधर नहीं
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कॉफी टेबल बुक और डाक टिकट लॉन्च किए। इस मौके पर उन्होंने रिबन को इधर-उधर न रखकर जेब में रख लिया, जिससे उन्होंने स्वच्छता का बड़ा संदेश दिया।
62 करोड़ की फसल बीमा राशि किसानों को
रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 28 हजार किसानों के खातों में 62 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए। उन्होंने उत्तराखंड डाक परिमंडल की ओर से देवभूमि की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत पर आधारित विशेष डाक टिकट श्रृंखला का भी विमोचन किया।
विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड “विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड” के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगारोधी कानून और मदरसा बोर्ड समाप्ति जैसे फैसलों से “सांस्कृतिक अस्मिता और सामाजिक समरसता” को सशक्त किया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us