Advertisment

Tehri Garhwal में कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौत, 14 घायल

उत्तराखंड के टिहरी जिले से नरेंद्रनगर जा रहा एक ट्रक बीच रास्ते में पलट गया, जिसमें लगभग 10 लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसा मंगलवार देर शाम हुआ और सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे।

author-image
Ranjana Sharma
blast (20)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
देहरादून, वाईबीएन डेस्‍क: टिहरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांवड़ियों से भरा एक ट्रक पलट गया। यह ट्रक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से तीर्थयात्रियों को लेकर ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा था। हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 14 अन्य घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
Advertisment

ट्रक मेकं सवार थे 18 से 20 कांवड़िए 

घटना ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल और फकोट के बीच हुई जब ट्रक अचानक सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक खाई में गिरने के बजाय सड़क किनारे ही अटक गया, वरना हादसा और भी भयानक हो सकता था। ट्रक में 18 से 20 कांवड़िए सवार थे। ट्रक पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।

जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा कि

स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य में हाथ बंटाया और पुलिस को सूचना दी। जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा किया गया,और उसके नीचे दबे 17 कांवड़ियों को बाहर निकाला गया, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी थी। 14 घायल कांवड़ियों को एंबुलेंस से नरेंद्रनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। इनमें से 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। टिहरी गढ़वाल के एसपी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) से आया था। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, ड्राइवर ने सड़क पर संतुलन खो दिया, जिससे ट्रक पलट गया।
Advertisment
Advertisment