Advertisment

Dehradun में फिर बादल फटने से तबाही, पीएम मोदी और अमित शाह ने फोन पर ली जानकारी

देहरादून में सोमवार देर रात भारी बारिश और बादल फटने से तबाही हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर जानकारी ली

author-image
Ranjana Sharma
CBSE SCholarship  (79)

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात बादल फटने और भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सहस्रधारा इलाके में अचानक आई इस आपदा में कई होटल और दुकानें बह गई हैं, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। झाझरा के पास परवल गांव में आसन नदी के तेज बहाव में आठ मजदूर भी लापता हो गए हैं। इसी दौरान एक ट्रैक्टर और स्कूटी भी नदी में बह गई। नंदा की चौकी स्थित पुल भी भारी बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। मंगलवार को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर हालातों का जायजा लिया। 

बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू

सीएम धामी ने पीएम और गृह मंत्री को बताया कि प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है, और उन्हें भोजन तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी साझा की है। केंद्र सरकार ने राहत कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें सक्रिय कर दी हैं। ये टीमें ज़मीनी स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन और सड़क बंद होने के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है। विशेष रूप से देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से स्थिति और गंभीर हो गई है।

12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद

भारी बारिश और आपदा की गंभीरता को देखते हुए, देहरादून के जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी है। 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और अन्य राहत टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर संपर्क कर प्रदेश में बारिश से उत्पन्न स्थिति की पूरी जानकारी ली। दोनों नेताओं ने हर संभव सहायता का भरोसा दिया और केंद्र सरकार की पूर्ण समर्थन की बात कही।
Dehradun | dehradun latest news | dehradun news
dehradun news dehradun latest news Dehradun
Advertisment
Advertisment