Advertisment

Uttarkashi: धराली आपदा में रेस्क्यू किए गए लोगों से मिले सीएम धामी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जिले के धराली गांव का दौरा किया और मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में, देहरादून और ऋषिकेश के प्रमुख अस्पतालों में ICU समेत बेड आरक्षित, मानसिक स्वास्थ्य पर भी फोकस।

author-image
Dhiraj Dhillon
CM Dhami in Dharali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Uttarkashi News:उत्तराखंड मंगलवार को आई आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद उत्तरकाशी जिले के धराली गांव का दौरा किया और मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए। बता दें कि सीएम धामी क्षेत्र में हुई बादल फटने की आपदा के बाद लगातार राहत और बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को तुरंत मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है, ताकि घायलों और प्रभावितों को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। बता दें कि5 अगस्त की दोपहर को भारी बारिश के कारण खीर गंगा नदी में आई भीषण बाढ़ ने उत्तरकाशी जिले को झकझोर कर रख दिया। इस त्रासदी में कम से कम चार लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि दर्जनों लोग लापता हैं। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं।

CM Dhami in Dharali2

प्रमुख अस्पतालों में ICU व जनरल बेड आरक्षित

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून और ऋषिकेश के प्रमुख अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं, इन अस्पतालों में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल टीम और दवा आपूर्ति पूरी तरह सक्रिय हैं।

दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून
150 जनरल बेड
50 ICU बेड

कोरोनेशन जिला चिकित्सालय, देहरादून
80 जनरल बेड
20 ICU बेड

AIIMS, ऋषिकेश
50 जनरल बेड
20 ICU बेड

मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान, धराली भेजे गए 3 मनोचिकित्सक

आपदा के दौरान मानसिक तनाव को गंभीरता से लेते हुए, राज्य सरकार ने तीन अनुभवी मनोचिकित्सकों को धराली क्षेत्र में भेजा है। ये डॉक्टर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत शिविरों में लोगों की काउंसलिंग कर रहे हैं।स्वास्थ्य सचिव ने कहा, "ऐसे समय में लोगों का मानसिक रूप से स्थिर रहना बेहद जरूरी है। मनोवैज्ञानिक सहायता से पीड़ितों को राहत मिलेगी।"

108 एम्बुलेंस सेवा एक्टिव, CMO और DRF टीमें सतर्क

राज्य के सभी जनपदों में मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) और आपदा प्रतिक्रिया टीमें (Disaster Response Forces) पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रही हैं। 108 एम्बुलेंस सेवा को भी 24x7 एक्टिव मोड पर रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट कहा-यह संवेदनशील समय है। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि एक भी जरूरतमंद चिकित्सा सेवा से वंचित न रह जाए। स्वास्थ्य विभाग हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।”

CM Dhami in Dharali3

8,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित धराली में तबाही का मंजर

Advertisment
धराली कस्बा, जो समुद्र तल से 8,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, वहां स्थानीय निवासियों द्वारा बनाए गए वीडियो में देखा गया कि बाढ़ का पानी तेज लहरों के साथ पूरे क्षेत्र को निगलता चला गया। होटल, घर, पेड़ और वाहन सब कुछ मलबे में तब्दील हो गए। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि अब तक करीब 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है। राहत कार्य अभी भी जारी हैं, जहां टीमें मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रही हैं। 65 लोगों को रेस्क्यू कर मातली लाया जा चुका है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बुधवार तक दो शव बरामद किए गए हैं।

मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कई जिलों में विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे हालात और खराब हो सकते हैं, जिससे राहत कार्यों में और भी मुश्किलें आ सकती हैं। लगातार बारिश और कठिन मौसम के बावजूद राहत टीमें चौबीसों घंटे राहत कार्यों में जुटी हैं। जैसे ही बुधवार शाम ढली, पूरे हिमालयी धराली गांव पर तबाही का साया और गहराता गया। कीचड़, मलबे और बहते पेड़ों के बीच कई घर और वाहन दब चुके हैं। लोगों में अब भी अपनों की तलाश जारी है।
Advertisment

सीएम धामी ने धराली में रेस्क्यू किए गए लोगों से की मुलाकात, जाना हाल-चाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित धराली से रेस्क्यू किए गए लोगों से मिलने उत्तरकाशी अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी करते हुए रेस्क्यू किए गए लोगों से मुलाकात की और स्थिति का रियल-टाइम फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले धराली पहुंचकर मुख्यमंत्री ने आपदा से हुए नुकसान का मौके पर जायजा लिया और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय लोगों, बुजुर्ग महिलाओं और घायलों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
Advertisment

Uttarakhand Cloud burst | cloud burst | Uttarkashi Cloudburst | uttarkashi cloud burst in dharali village | uttarkashi dharali village cloud burst

Uttarakhand Cloud burst Uttarkashi, cloud burst Uttarkashi Cloudburst uttarkashi dharali village cloud burst uttarkashi cloud burst in dharali village
Advertisment
Advertisment