/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/befunky-collage-53-2025-08-15-11-11-44.jpg)
पश्चिम बंगाल, वाईबीएन डेस्क: पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 तीर्थयात्रियों की जान चली गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर फागुपुर के पास हुआ, जब गंगा स्नान से लौट रही एक बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। बताया गया है कि बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे और गंगा स्नान के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे के वक्त बस तेज रफ्तार में थी और सुबह के समय ट्रक को समय पर न देख पाने के कारण यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कई यात्री वाहन में फंस गए।
स्थानीय लोग बने फरिश्ता
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और राहत बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज़ थी और चालक संभवतः ट्रक को समय रहते नहीं देख सका। हालांकि, हादसे की असल वजह ड्राइवर की गलती, खराब सड़क व्यवस्था या मौसम की मार अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सवालों के घेरे में ट्रकों की पार्किंग व्यवस्था
हादसे में मारे गए तीर्थयात्रियों की पहचान होते ही बिहार के उनके गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। लोगों का मानना है कि जब तक सड़क किनारे पार्किंग और गति नियंत्रण को लेकर सख्त नियम लागू नहीं किए जाते, ऐसे हादसे दोहराए जाते रहेंगे।