Advertisment

Shivpuri News: महिला ने डेढ़ साल के बेटे के साथ की आत्महत्या, फोन पर पति से बोली थी 'घर नहीं जाऊंगी'

एमपी के शिवपुरी में एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली। महिला मायके से ससुराल के लिए निकली थी। रास्ते में उसका अपने पति से मोबाइल पर विवाद हुआ और वह बस से उतर गई। पुलिस की जांच में उसका शव बरामद हुआ है।

author-image
Aditya Pujan
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शिवपुरी, वाईबीएन नेटवर्क।
मध्य प्रदेश में शिवपुरी शहर के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ मायके पारागढ़ से ससुराल के लिए निकली थी। रास्ते में महिला ने अपने पति को फोन करके कहा कि, ''मैं घर नहीं जाउंगी, आत्महत्या कर लूंगी'। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। पुलिस की जांच में बच्चे का शव मिल गया। 24 घंटे बीत जाने के बाद महिला का शव भी बरामद हुआ।

मोबाइल पर पति से विवाद

जानकारी के अनुसार, कमलेश पत्नी भोलाराम बघेल अपने मायके पारागढ़ से बिना बताए अपने ससुराल दर्पण कॉलोनी के लिए निकली थी। उसके साथ डेढ़ साल का बेटा भी था। अपनी चार साल की बेटी को वह मायके में ही छोड़ कर गई थी। सफर के दौरान कमलेश ने बस में किसी सहयात्री का मोबाइल लेकर पति से बात की। इस दौरान दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। कमलेश ने पति से कहा कि 'मैं अब घर नहीं जाऊंगी, आत्महत्या कर लूंगी'। इसके बाद कमलेश अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को लेकर रास्ते में बस से उतर गई।

अब खुलेगा 47 साल पहले हुए Sambhal दंगे का राज़! योगी सरकार ने दिए जांच के आदेश

ससुराल नहीं पहुंची तो शुरू हुई तलाश

इधर मायके वाले कमलेश की तलाश कर रहे थे। उन्होंने भोलाराम को फोन लगाया तो उसने बताया कि उसके पास कमलेश ने किसी दूसरे के मोबाइल से फोन लगाया था कि वह पारागढ़ जा रही है पर कमलेश पारागढ़ नहीं पहुंची। पति ने उसी मोबाइल नंबर पर कॉल किया जिससे पत्नी ने उससे बात की थी। महिला ने बताया कि उसकी पत्नी बीच रास्ते में उतर गई थी। फिर कमलेश की तलाश में उसके मायके व ससुराल पक्ष के लोग उस जगह पहुंचे जहां कमलेश बस से उतरी थी।

Advertisment

9 साल छोटे शख्स से हुआ था प्यार, Farah की जिंदगी रही है काफी दिलचस्प

रास्ते में मिले कपड़े व आधार कार्ड

उसी रास्ते पर कमलेश की खोजबीन की गई तो उसके कपड़े व आधार कार्ड पड़ा हुआ मिल गया। इसके बाद मामले की सूचना सतनवाड़ा थाना पुलिस को दी गई। सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि पुलिस ने डेढ़ साल के बच्चे का शव बरामद किया था। वहीं बुधवार को महिला का शव भी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन के बयानों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Morena में दबंगों का कहर, घर के सामने जुआ खेलने से मना किया तो हुआ 'खूनी खेल'

बच्चों के मरते सपने, Kota में 24 घंटे में 2 Suicide

Advertisment
Advertisment