/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/polluted-delhi-2025-11-04-08-21-35.jpg)
दिल्ली में मंगलवार की सुबह छाई कोहरे व धुंध की परत। एक्स
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली और एनसीआर में एयर पॉल्युशन की समस्या निरंतर गहराती जा रही है। कई इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रिकार्ड किया गया है। कोहरे और धुंध की सघनता से दृश्यता भी कम हुई है। मंगलवार की सुबह अक्षरधाम इलाके में धुंध की परत छाई हुई है और यहाँ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 392 दर्ज किया गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 'बेहद खराब' श्रेणी में रखा है। AIIMS के आसपास के इलाके में AQI 297 है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 'खराब' श्रेणी में रखा है। यह प्रदूषण कई कारणों से है, जिसमें वाहनों का धुआं, उद्योग, बिजली संयंत्र और सड़क की धूल शामिल हैं। तमाम उपायों के बावजूद दिवाली के बाद से स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है, प्रदूषण से निपटने के लिए एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। वीडियो लोधी रोड से है। pic.twitter.com/YYWI5u0k8o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
निजी कार्यालयों में वर्क-फ्रॉम-होम के निर्देश
जानकारी के अनुसार, इस स्थिति से बचने के लिए, वायु प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिनमें BS-4 और पुराने वाहनों पर रोक लगाना और निर्माण गतिविधियों को कम करना शामिल है। अक्षरधाम इलाके में AQI 392 दर्ज किया गया है, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। दिल्ली में 1 नवंबर से BS-4 और उससे पुराने इंजन वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं है। GRAP-4 के तहत निर्माण कार्यों पर रोक और सरकारी और निजी कार्यालयों में वर्क-फ्रॉम-होम के निर्देश दिए गए हैं। NCR में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है, प्रदूषण से निपटने के लिए एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। वीडियो लोधी रोड से है।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार ITO के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 347 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/MuNr1TZBAz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है
दूसरी ओर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 4 बजे शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 303 रहा, जो वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय गिरावट दर्शाता है। सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, वज़ीरपुर में शहर का सबसे ज़्यादा प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया, जहाँ एक्यूआई 383 रहा, जो "बेहद खराब" श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में से 26 ने वायु गुणवत्ता को "बेहद खराब" श्रेणी (300 से ऊपर) में दर्ज किया, जबकि शेष "खराब" श्रेणी (300 से नीचे) में रहे।
#WATCH दिल्ली: अक्षरधाम इलाके के आसपास धुंध की परत छाई हुई है। इलाके का AQI 392 है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 'बेहद खराब' श्रेणी में रखा है। pic.twitter.com/8tV4H7M4LT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
रात में बढ़ने लगी ठंड
मौसम विभाग ने रविवार सुबह हल्का कोहरा रहने का अनुमान जताया है। कुछ जगहों पर मध्यम कोहरा भी देखने को मिल सकता है। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आर्द्रता का स्तर 98 से 53 प्रतिशत के बीच रहा। बदलते मौसम में एक नया रुझान देखने को मिल रहा है। दिन ठंडे हो रहे हैं और अधिकतम तापमान गिर रहा है, जबकि रातें गर्म हो रही हैं और न्यूनतम तापमान बढ़ रहा है।
#WATCH दिल्ली | AIIMS के आसपास के इलाके में AQI 297 है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 'खराब' श्रेणी में रखा है। pic.twitter.com/dDsos280XF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
: air pollution effects | air pollution delhi | air pollution in delhi | delhi air pollution | delhi air pollution levels
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us