Advertisment

India-Pakistan Tensions: पाकिस्तानी सीमा के पास लड़ाकू विमानों का युद्धाभ्यास, आसमान में गरजेंगे सुखोई और राफेल

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट होने वाले इस युद्धाभ्यास को लेकर अधिक जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। यह भारत की वायुसेना द्वारा की जाने वाली एक बड़ी सैन्य ड्रिल है।

author-image
Mukesh Pandit
Fighter plane

file photo

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस।देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल होने जा रही है। इस बीच भारतीय वायुसेना राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में युद्धाभ्यास करेगी। एयर फोर्स के इस युद्धाभ्यास में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक के इलाके भी शामिल हैं। हालांकि, यह अभ्यास पूरी तरह भारतीय सीमा के भीतर होगा। भारत ने इस युद्धाभ्यास के लिए ‘नोटम’ यानी नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम जारी किया है।

Advertisment

नोटम वह नोटिस होता है, जिसमें वैमानिकी प्रक्रिया या संबंधित खतरे की स्थिति या परिवर्तन से जुड़ी जानकारी होती है। फिलहाल, ‘नोटम’ जारी करने का उद्देश्य पाकिस्तान के साथ लगी दक्षिणी सीमा के पास 7 और 8 मई को होने वाले वायुसेना के अभ्यास को सूचित करना है।

फ्रंटलाइन फाइटर जेट हिस्सा लेंगे

इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के अधिकांश फ्रंटलाइन फाइटर जेट हिस्सा लेंगे। युद्धाभ्यास में शामिल होने वाले लड़ाकू विमानों में राफेल, सुखोई जैसे विमान भी शामिल हैं। वायुसेना के इस अभ्यास में हवा से जमीनी हमला और हवा से हवा में युद्ध का अभ्यास किया जाएगा। भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट एयर डिफेंस का भी अभ्यास करेंगे। वायुसेना के इस अभ्यास की निगरानी एयरफोर्स के शीर्ष अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

Advertisment

वायुसेना के बड़े स्तर का अभ्यास 

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार का नोटम एक अपेक्षाकृत वायुसेना के बड़े स्तर के अभ्यास को दर्शाता है। यह पाकिस्तान के साथ मौजूदा तनाव की स्थिति को भी इशारा करता है। सामान्य तौर पर यह तब जारी किया जाता है, जब किसी विशेष क्षेत्र में वायुसेना अभ्यास कर रही होती है। civil defence India | anti terror message India | aptain mumbai indians | asiatic lion in india | India | airindia not

युद्धाभ्यास को लेकर जानकारी सार्वजनिक नहीं

Advertisment

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट होने वाले इस युद्धाभ्यास को लेकर अधिक जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। यह भारत की वायुसेना द्वारा की जाने वाली एक बड़ी सैन्य ड्रिल है। बुधवार को एयरड्रिल होने पर पाकिस्तान सीमा से सटे भारतीय एयरपोर्ट पर सामान्य उड़ानें स्थगित की जा सकती हैं।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिलाया हुआ है।

नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी 

Advertisment

यही कारण है कि पाकिस्तान पिछले लगातार 12 दिनों से हर रोज जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है। इस बीच भारत ने 7 मई को देश भर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा और अपनी तैयारियों के लिहाज से मॉक ड्रिल करने का फैसला किया है। यह मॉक ड्रिल व्यापक पैमाने पर की जा रही है और देश के सभी हिस्से इस मॉक ड्रिल में शामिल हैं।

India airindia asiatic lion in india aptain mumbai indians anti terror message India civil defence India
Advertisment
Advertisment