/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/manali-2025-10-2025-10-02-12-36-31.png)
संभल, वाईबीएन डेस्क : यूपी के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र स्थित राय बुजुर्ग गांव में एक अवैध मस्जिद को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है। प्रशासन का दावा है कि यह मस्जिद सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी और इसे हटाने के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं।
बिना जरूरी कारण के घरों से बाहर न निकलें लोग
कार्रवाई को लेकर इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मस्जिद के आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) के जवानों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कुशल अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से ऐलान किया कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहें और बिना जरूरी कारण के बाहर न निकलें। गांव में किसी भी तरह की भीड़ या विरोध की आशंका को देखते हुए धारा 144 जैसी सख्त व्यवस्थाएं लागू की गई हैं।
कार्रवाई शांतिपूर्वक जारी है
प्रशासन के अनुसार एक दिन पहले गांव के प्रमुख लोगों और निवासियों के साथ बैठक कर स्थिति स्पष्ट की गई थी और उन्हें बताया गया था कि यह निर्माण सरकारी भूमि पर अवैध है, जिसे हटाना आवश्यक है। फिलहाल कार्रवाई शांतिपूर्वक जारी है और प्रशासन हालात पर करीबी नजर रखे हुए है। वहीं स्थानीय स्तर पर कुछ संगठनों की निगरानी की जा रही है ताकि कोई गलत सूचना या अफवाह फैलाकर माहौल खराब न किया जा सके।