/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/nepal-protest-2025-09-09-15-55-54.jpg)
Nepal में पिछले 24 घंटों में सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिली। काठमांडू और अन्य शहरों में युवा वर्ग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि) पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ सड़क पर उतर आया। इन प्रदर्शनों में हिंसा भड़कने से कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए। प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुछ इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया गया, लेकिन फिर भी स्थिति काबू में न आने पर देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए। इस सबके बाद भी स्थिति काबू में न आते देख पालियामेंट्री कमेटी की आपात बैठक बुलाई गई। कमेटी ने सरकार को कहा- प्रदर्शनकारियों से वार्ता करे, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी और स्थिति बिगड़ती ही चली गई।
प्रतिबंध हटाने के बाद भी तनाव बरकरार
सोमवार देर रात होम मिनिस्टर के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कृषि मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया। सरकार ने सोशल मीडिया प्रतिबंध हटा लिया है, लेकिन तनाव बरकरार है। प्रदर्शनकारी अब भी सड़कों पर हैं और कुछ मंत्रियों व पूर्व प्रधानमंत्रियों के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरें भी आ रही हैं। नेपाल मामले में ताजा अपडेट जानने के लिए आप हमारे लाइव ब्लॉग पर बने रहें।
Nepal Social Media Ban | Nepal news | nepal protest
- Sep 09, 2025 18:11 IST
नेपाल के पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पति की मौत, प्रदर्शनकारियों ने की मारपीट
नेपाल में चल रहा उग्र प्रदर्शन अभी भी जारी है। इस बीच नेपाल के पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी रवि लक्ष्मी की मौत हो गई है। बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम के घर पर हमलाकर आग लगा दी थी और रवि लक्ष्मी के साथ मारपीट भी की थी। बता दें रवि लक्ष्मी नेपाल के प्रमुख समुदाय नेवार से ताल्लुक रखती थीं। वह अक्सर झलनाथ खनाल के साथ कार्यक्रमों में भी नजर आती थीं।
- Sep 09, 2025 17:50 IST
SpiceJet ने काठमांडू की सभी फ्लाइट रद्द कीं
SpiceJet ने नेपाल के हालातों के मद्देनजर काठमांडू के लिए सभी फ्लाइट 10 सितंबर तक निरस्त रखने का ऐलान किया है।
#TravelAdvisory: Due to the prevailing situation in Kathmandu, our flights To/From Kathmandu stand cancelled for 10th Sep'25. The information will be communicated to all the passengers via SMS/Email on their registered contact details. For re-bookings and refunds, please contact…
— SpiceJet (@flyspicejet) September 9, 2025 - Sep 09, 2025 17:22 IST
नेपाली पीएम के बाद राष्ट्रपति का भी इस्तीफा, बालेनशाह को पीएम बनाने की मांग
काठमांडूः नेपाल में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले राष्ट्रपति के निजी आवास पर भी प्रदर्शनकारियों द्वारा कब्जा किए जाने और आगजनी की खबरें सामने आई थीं। इसके साथ ही दो दिनों के दौरान हुई हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई है। इस बीच प्रदर्शनकारियों और विपक्षी दलों की ओर से बालेन शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग सामने आई है। बालेन शाह ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है। बालेन शाह ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे को आंदोलन की जीत बताया है।
- Sep 09, 2025 16:47 IST
केवल सोशल मीडिया बैन ही विवाद का कारण नहीं, युवा नेतृत्व चाहिए ः प्रदर्शनकारी
एएनआई से बातचीत करते हुए एक प्रदर्शनकारी कहा- हम देश में नेतृत्व परिवर्तन चाहते हैं। हमारी मांग है कि देश का नेतृत्व युवाओं को मिले। प्रदर्शनकारी ने बताया कि जेनरेशन जी के प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग लगा दी है। कल पुलिस ने कम से कम 19 छात्रों की हत्या कर दी थी, इससे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने साफ किया कि विवाद केवल सोशल मीडिया पर बैन को लेकर नहीं था, बात युवाओं को नेतृत्व दिलाने की है। जेनरेशन- जेड़ युवा नेतृत्व की मांग कर रही है। हम इसलिए सड़कों पर हैं क्योंकि हमें युवा नेता चाहिए।
#WATCH | Kathmandu, Nepal: A protestor says, "The Parliament building is set on fire by the Gen-Z protestors. Yesterday, Nepal Police personnel killed at least 19 students. The protest is not because of the social media ban, but we are protesting because we want a youth leader.… https://t.co/l81EOa2H3ypic.twitter.com/XhFNjgSosB
— ANI (@ANI) September 9, 2025 - Sep 09, 2025 16:18 IST
भारत सरकार ने जारी की एडवायजरी, भारतीय नेपाल जाने से बचें, नेपाल में रहने वाले बरतें एहतियात
नेपाल के मौजूदा हालातों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से भारतीय नागरिकों को एडवायजरी जारी की गई है। भारत सरकार ने कहा है हालात में सुधार होने तक भारतीय नेपाल जाने से परहेज करें। नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिक घरों के अंदर ही रहें, बाहर निकलने से बचें और स्थानीय अथॉरिटीज की गाइडलाइन का पालन करें। कोई परेशानी या जरूरत होने पर तत्काल नेपाल स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करें। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवायजरी में नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के फोन नंबर भी दिए गए हैं। ये नंबरः +977 -980 860 2881, +977 - 981 032 6134 हैं, इन दोनों ही नंबरों पर व्हाट्सएप कॉल भी की जा सकती है।
- Sep 09, 2025 15:47 IST
पुलिस- सेना प्रमुखों ने युवाओं से शांति की अपील की
प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल के सेना और पुलिस प्रमुखों ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। सेना- पुलिस प्रमुखों ने मुख्य सचिव के साथ मिलकर युवाओं से शांति का आह्वान किया। इस संयुक्त अपील में नेपाली सेना के प्रधान सेनापति, नेपाल पुलिस के प्रमुख, सशस्त्र प्रहरी बल के प्रमुख और मुख्य सचिव शामिल रहे।
- Sep 09, 2025 15:22 IST
पूर्व पीएम ओली का निजी घर भी फूंका, आग लगाने के बाद जमकर नाचे
नेपाल: पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी आवास को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। एएनआई के मुताबिक इस बीच प्रदर्शनकारी नाचते- झूमते और जश्न मनाते नजर आए। बता दें कि कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच आज दोपहर नेपाली प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया।
#WATCH | Nepal: Protesters dance and celebrate as the private residence of former PM K.P. Sharma Oli, in Bhaktapur, burns. The Nepali PM resigned this afternoon amid demonstrations against the Government over alleged corruption.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
(Video Source: TV Today Nepal) pic.twitter.com/d71H1bQ1KJ - Sep 09, 2025 15:09 IST
दिल्ली और मुंबई से काठमांडु पहुंची इंडिको फ्लाइट, लैंडिंग की अनुमति न मिलने पर लौटी
दिल्ली से काठमांडू जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E1153 और मुंबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट 6E1157 त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर रवाना हुई थीं, लेकिन उन्हें त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। इसके चलते दोनों उड़ानों को लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। ईंधन भरने के बाद ये दोनों फ्लाइट्स अपने-अपने प्रस्थान शहर, क्रमशः दिल्ली और मुंबई वापस लौट जाएंगी। बता दें कि काठमांडू से उड़ाने का संचालन पूर्णतः बंद कर दिया गया है।
Two IndiGo flights bound for Kathmandu—6E1153 from Delhi and 6E1157 from Mumbai—were en route to Tribhuvan International Airport but did not receive clearance to land, forcing a diversion to Lucknow. After refuelling, both flights will return to their origin cities, as there are…
— ANI (@ANI) September 9, 2025 - Sep 09, 2025 14:17 IST
भ्रष्टाचार के आरोपों और भारी हिंसा के बीच नेपाली प्रधानमंत्री का इस्तीफा
दो दिन से लगातार हो रही हिंसा और सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। एएनआई न्यूज के हवाले से यह खबर आई है। बता दें कि कुछ देर पहले ही नेपाली सेना ने प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने की सलाह दी थी। इस बीच नेपाल के वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल की वीडियो भी वायरल हो गई। वायरल वीडियो में प्रदर्शकारी विष्णु प्रसाद पौडेल का दौड़ा- दौड़ाकर पीटते देखे जा रहे हैं।
Nepal Prime Minister K.P. Sharma Oli resigns amid violent protests in Kathmandu over alleged corruption. pic.twitter.com/6VbW7AGidY
— ANI (@ANI) September 9, 2025 - Sep 09, 2025 14:11 IST
प्रदर्शनकारियों ने नेपाली संसद को आग लगाई, कई मुख्यमंत्रियों के कार्यालयों पर कब्जा
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद में भी आग लगा दी है। इससे पहले नेपाली कांग्रेस के मुख्यालय को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था। दूसरी ओर इस्तीफों का सिलसिला भी जारी है। मधेश प्रांत के सीएम सतीश सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है। नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने मधेश, लुंबिनी, गंडकी और सुदूर पश्चिम प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालयों को अपने कब्जे में ले लिया है। राजधानी काठमांडू के अलावा कई प्रदेशों से लगातार पथराव और आगजनी की खबरें आ रही हैं। बढ़ती हिंसा और राजनैतिक अस्थिरता से नेपाल गहरे संकट की ओर बढ़ रहा है।
- Sep 09, 2025 13:41 IST
सेना ने ओली को सत्ता छोड़ने की सलाह दी, कहा- ऐसा किए बिना नहीं सुधरेंगे हालात
नेपाल में सरकारी भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन किए जाने से भड़के युवा लगातार सड़कों पर बने हुए हैं। इस बीच नेपाल की सेना के द्वारा प्रधानमंत्री को पद छोड़ने की सलाह देने की खबर भी आ रही है। बता दें कि अब तक नेपाल सरकार के चार मंत्री अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। इस बीच नेपाली प्रधानमंत्री ओली ने आज शाम को छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है, लेकिन इसके बाद भी सेना ने प्रधानमंत्री को पद छोड़ने की सलाह दी है। मंगलवार को दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन और तेज होने व मंत्रियों और पूर्व प्रधानमंत्रियों के घरों को निशाना बनाए जाने के बाद सेना मंत्रियों को हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू करने में लगी है। नेपाल के उजियाला रेडियो के मुताबिक मधेश प्रांत के मुख्यमंत्री ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
- Sep 09, 2025 13:32 IST
नेपाल का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किया गया बंद, मंत्रियों को किया जा रहा रेस्क्यू
सरकार के खिलाफ तेज हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। देश में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक अस्थिरता के चलते सुरक्षा कारणों के चलते हवाई अड्डे पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। प्रदर्शनकारियों के द्वारा मंत्रियों के आवास को निशाना बनाए जाने के बाद मंत्रियों को सेना के हेलीकॉप्टरों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
All flights cancelled at TIA due to security concerns
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) September 9, 2025
Koteshwar smoke forces domestic and international flights to halt.https://t.co/96ZcNEiPYA - Sep 09, 2025 13:04 IST
कम्यूनिस्ट पार्टी मुख्यालय पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा किया, “हथौड़ा- हंसिया” उतारा
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने कम्यूनिस्ट पार्टी के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनरेशन- जेड़ से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने मुख्यालय के ऊपर लगे प्रतीक चिन्ह हथौड़ा- हंसिया को उतार दिया है।
- Sep 09, 2025 12:41 IST
नेपाली कांग्रेस के सेंट्रल ऑफिस में आग लगाई
द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक सरकार के समर्थन वाली नेपाली कांग्रेस के सेंट्रल ऑफिस को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। बता दें कि मौजूद सरकार में नेपाली कांग्रेस के भी 11 मंत्री हैं। सरकार में समर्थन के चलते नेपाली कांग्रेस प्रदर्शनकारियों के निशाने पर आ गई है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर भी कब्जा कर लिया। भीड़ ने उनके आवास में पहले जमकर तोड़फोड़ की और फिर आग के हवाले कर दिया।
Protesters set fire to Nepali Congress central office
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) September 9, 2025
Anger rises after deaths of 19 demonstrators in Monday’s clashes.https://t.co/s7lvHVCCpv - Sep 09, 2025 12:32 IST
संकट में ओली सरकार, दो और मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
नेपाल में हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। प्रदर्शकारियों द्वारा मंत्रियों के आवासों को निशाना बनाए जाने की खबरों के बीच बीबीसी के मुताबिक बड़ी खबर यह आई है कि नेपाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि गृहमंत्री का इस्तीफा सोमवार देर शाम हो गया था, उसके बाद पहले मंगलवार की सुबह कृषि मंत्री का इस्तीफा हो गया और अब स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। नेपाली मीडिया के मुताबिक जलापूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा- ऐसे हालात के बाद सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं।
स्वास्थ्यमन्त्री प्रदीप पौडेलद्वारा राजीनामा घोषणा [थप हाम्रो लाइभ पेजमा]#BBCNepali#GenZNepal#NepalPoliticshttps://t.co/O8b9b0FtOj
— BBC News Nepali (@bbcnepali) September 9, 2025 - Sep 09, 2025 12:21 IST
पीएम ओली ने आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई
नेपाल में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान किया है। ओली ने कहा कि वे स्थिति का आकलन करने और सार्थक समाधान खोजने के लिए संबंधित राजनीतिक दलों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। पीएम ने कहा कि इस कठिन समय में सभी भाइयों और बहनों से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपेक्षा है।
- Sep 09, 2025 12:16 IST
प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के आवासों पर हमला किया
Nepal: द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक मंगलवार को दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने मंत्रियों, पूर्व प्रधानमंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर के घरों को निशाना बनाया।