/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/sushila-karki-2025-09-10-18-02-22.jpg)
Nepal में पिछले तीन दिनों से Gen Z के उग्र प्रदर्शन के चलते सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिल रही है। सोमवार शाम से गृह मंत्री से शुरू हुआ इस्तीफों का दौर मंगलवार शाम तक प्रधानमंत्री से होते हुए राष्ट्रपति तक पहुंच गया। अब नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के देश छोड़कर दुबई भाग जाने की खबर है।
सोशल मीडिया पर बैन से शुरू हुआ था बवाल
बवाल की शुरूआत की बात करें तोकाठमांडू और अन्य शहरों में युवा वर्ग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि) पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ सड़क पर उतर आया। इन प्रदर्शनों में हिंसा भड़कने से कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए। प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए और आगे के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुछ इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया गया, लेकिन फिर भी स्थिति काबू में न आने पर देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए। इस सबके बाद भी स्थिति काबू में न आते देख पालियामेंट्री कमेटी की आपात बैठक बुलाई गई। कमेटी ने सरकार को कहा- प्रदर्शनकारियों से वार्ता करे, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी और स्थिति बिगड़ती ही चली गई। नेपाल मामले में ताजा अपडेट जानने के लिए आप हमारे लाइव ब्लॉग पर बने रहें।
nepalese prime minister kp sharma oli | Nepal Gen Z protest | Nepal news
- Sep 10, 2025 18:02 IST
कौन हैं सुशीला कार्की, पीएम पद के लिए जिन्हें Gen- Z ने दिया सबसे ज्यादा समर्थन
अब नेपाल की बागडोर किसके हाथ जाएगी, यह बड़ा सवाल है। सत्ता कौन संभालेगा, यह विषय पर बात करने के लिए Gen- Z ने वर्चुअल मीटिंग कॉल की। इस मीटिंग में कुल पांच हजार युवा जुड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा समर्थन नेपाल के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर मिला है। बता दें कि काठमांडू के मेयर बालेन शाह का नाम भी चर्चा में आया था लेकिन उन्होंने युवाओं की अपील पर रेस्पांड नहीं किया। कार्की ने पीएम पद संभालने के लिए एक हजार हस्ताक्षर मांगे थे, जिसके जवाब में उन्हें 2500 हस्ताक्षर सौंप दिए गए। हालांकि चर्चा के दौरान यूटयूबर रेंडम नेपाली जैसे नाम भी शामिल रहे।
- Sep 10, 2025 16:46 IST
त्रिभुवन इंटरनेशन एयरपोर्ट खोला गया, इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, घरेलू कल से
“द काठमांडू पोस्ट” के मुताबिक काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशन एयरपोर्ट को खोल दिया गया है। नेपाल का प्रमुख द्वार माना जाने वाला त्रिभुवन एयरपोर्ट करीब 24 घंटे तक बंद रहा। दरअसल Gen-Z प्रदर्शनकारियों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन और सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट को बंद किया गया था। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा- विभिन्न परिस्थितियों के कारण मंगलवार को उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था। आज त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय विमान सुरक्षा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार हवाई संचालन पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट के बारे में जानकारी जरूर कर लें। इस बीच बुद्ध एयर ने गुरुवार से नेपाल में घरेलू उड़ाने संचालित करने की बात कही है।
- Sep 10, 2025 16:12 IST
खरगे बोले- नेपाल में फंसे भारतीयों को प्राथमिकता पर निकालें
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीटीआई के साथ नेपाल मुद्दे पर बात करते हुए कहा- हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता नेपाल में फंसे भारतीय को निकालने की है। खरगे ने बताया कि उन्होंंने इस संबंध में विदेश सचिव से बात की। विदेश सचिव ने जल्द ही जरूरी एक्शन लिए जाने का भरोसा दिया है। आज ही भारतीयों को निकालने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है, स्पेशल विमान भेजकर भारतीयों को रेस्क्यू कराया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत से दो स्पेशल विमान भारतीयों को रेस्क्यू करने के लिए भेजे जा रहे हैं।
- Sep 10, 2025 15:16 IST
राजबिराज जेल में आगजनी के बाद कई कैदी फरार
नेपाल में जेलों से कैदियों के फरार होने का सिलसिला जारी है। अब सप्तरी स्थित राजबिराज जेल में आगजनी के बाद कई कैदी फरार हो गए हैं। द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक राजबिराज जेल के प्रमुख गंगा योगी ने बताया कि ब्लॉक बी के कैदियों ने जानबूझकर आग लगाई और कैदियों ने भागने का प्रयास किया। सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागकर स्थिति पर काबू का प्रयास किया लेकिन इस बावजूद कुछ कैदी फरार हो गए। इस बीच, पर्सा जिले के बीरगंज जेल में भी बुधवार को एक घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। कैदियों ने जेल की दक्षिणी दीवार तोड़कर भागने की कोशिश की।
- Sep 10, 2025 13:46 IST
संसद भवन से होटल हिल्टन तक, अभी भी धधक रही हैं अधिकतर इमारतें
काठमांडूः फायर फाइटर्स का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने जिन इमारतों में आग लगाई, सभी पूरी तरह जल गईं। मंगलवार दोपहर हिल्टन होटल में लगाई गई आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका। द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक काठमांडू के फायर ब्रिगेड अधिकारी ध्रुव कुमार भुजेल ने कहा- यह एक बहुमंजिला इमारत है, हम ऊपरी मंजिलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। होटल का अधिकांश ढांचा और संपत्ति जल चुकी है। काठमांडू महानगर पालिका द्वारा संचालित काठमांडू फायर ब्रिगेड मंगलवार शाम से राजधानी की जलती इमारतों को बुझाने का प्रयास कर रही है। भुजेल ने बताया- सुप्रीम कोर्ट, नया बानेश्वर स्थित संसद भवन, सिंह दरबार, दुरुपयोग अनुशीलन आयोग, और कई सुपरमार्केट जैसी महत्वपूर्ण इमारतें अब भी धधक रही हैं।
#WATCH | Nepal: Hilton Hotel in Kathmandu all charred after it was set on fire during the recent anti-corruption protest. Drone visuals from the area. pic.twitter.com/uUGpuZ4rRZ
— ANI (@ANI) September 10, 2025 - Sep 10, 2025 12:49 IST
दिल्ली बाजार जेल से कैदियों ने भागने की कोशिश की, सेना ने मोर्चा संभाला
काठमांडू स्थित दिल्ली बाजार जेल में कैदी भागने की कोशिश कर रहे हैं। 'द काठमांडू पोस्ट' के मुताबिक उन्होंने आगजनी की घटनाएं शुरू कर दी हैं, जबकि सुरक्षा बलों ने हालात पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। कैदी सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, नेपाली सेना ने क्षेत्र को घेरकर आगे की हलचल को रोकने के लिए घेरेबंदी कर दी है। इससे पहले मंगलवार देर रात प्रदर्शनकारियों के सहयोग से तीन जेलों के कैदी फरार हो गए थे। बीबीसी के मुताबिक जेल से कैदियों के भागने के प्रयास के दौरान पांच युवाओं की मौत हो गई।
Prisoners try to escape from Dillibazar jail
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) September 10, 2025
Prisoners at Dillibazar, Kathmandu jail are attempting to break out, setting fires as security forces move to contain the situation. Inmates have taken to the streets chanting slogans, while the Nepal Army has cordoned off the area to… pic.twitter.com/uJfiudZRqy - Sep 10, 2025 11:34 IST
दो दिन की हिंसा के बाद नेपाल में शांति प्रयास तेज, राष्ट्रपति ने Gen-Z को बातचीत के लिए बुलाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल में दो दिन तक चली हिंसा के बाद अब शांति बहाली के प्रयास तेज हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों का मांग पत्र सामने आने के बाद राष्ट्रपति ने प्रदर्शन कर रहे Gen-Z युवाओं को बातचीत के लिए बुलाया है, ताकि संकट का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा सके।
- Sep 10, 2025 11:01 IST
प्रदर्शनों के बीच Gen- Z ने रखीं मांगें, मारे गए युवाओं को शहीद का दर्जा दो
नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच Gen- Z ने अपनी मांगें रखी हैं। राष्ट्रपति और सेना के समक्ष रखी गई मांगों में आंदोलन के दौरान मारे गए युवाओं को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई है। आंदोलन के बाद प्रदर्शनकारी युवाओं, विशेषकर Gen-Z ने अपनी मांगें राष्ट्रपति और नेपाली सेना के समक्ष स्पष्ट रूप से रखी हैं। उन्होंने मांग की है कि आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों को आधिकारिक रूप से "शहीद" का दर्जा दिया जाए। जेनरेशन- जेड़ ने मांग की है कि उनके परिवारों को राष्ट्र की ओर से सम्मान, अभिनंदन और राहत प्रदान की जाए। इसके साथ ही युवाओं को बेरोजगारी, पलायन और सामाजिक अन्याय से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम लागू किए जाएं। यह आंदोलन किसी विशेष दल या व्यक्ति के लिए नहीं है, बल्कि पूरी पीढ़ी और राष्ट्र के भविष्य की लड़ाई है। देश में स्थाई शांति तभी संभव होगी जब नई राजनैतिक व्यवस्था की नींव रखी जाएगी। आंदोलनकारियों ने वर्तमान प्रतिनिधि सभा को तुरंत भंग करने और संविधान को संसोधित करने की मांग की है ताकि नागरिकों, विशेषज्ञों और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
- Sep 10, 2025 10:27 IST
सेना ने पूरे नेपाल में रात्रि कर्फ्यू लागू किया
नेपाल में जेनरेशन- जेड़ के युवाओं के उग्र प्रदर्शन आगजनी और पथराव की घटनाओं को देखते हुए सेना ने पूरे देश में रात्रि कर्फ्यू घोषित कर दिया है। कर्फ्यू के चलते सुबह पांच बजे से पहले और शाम छह बजे के बाद घर से बाहर निकलने पर पांबदी लगाई गई है।
- Sep 10, 2025 10:01 IST
आज शाम छह बजे तक बंद रहेगा काठमांडू एयरपोर्ट, सभी उड़ाने रद्द
काठमांडू: नेपाल में स्थिति अभी भी काबू में नहीं है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बुधवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा, यह जानकारी एयरपोर्ट के महाप्रबंधक हंसराज पांडेय ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी उड़ाने, घरेलू, अंतरराष्ट्रीय और निजी हेलीकॉप्टर सेवाएं बुधवार को भी स्थगित रहेंगी। आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक रहेगी। बता दें कि जेनरेशन जेड़ कि उग्र प्रदर्शन, आगजनी और पथराव की घटनाओं को देखते हुए मंगलवार को ही त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था।
Kathmandu airport shut until 6 pm
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) September 10, 2025
Tribhuvan International Airport in Kathmandu will remain closed until 6pm on Wednesday, its general manager Hansa Raj Pandey said.
All flights, including domestic, international and private helicopter services, have been suspended, with both…
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us