Advertisment

NEPAL LIVE : दिल्ली बाजार जेल से कैदियों ने भागने की कोशिश की, सेना ने मोर्चा संभाला

सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर बैन के साथ नेपाल में जेनरेशन जेड़ के युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन के उद्देश्य से मोर्चा खोल दिया। पीएम और राष्ट्रपति समेत तमाम इस्तीफे हुए, पीएम के देश छोड़ने की भी खबर है।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
New Update
Dilli Bazar Jail

Nepal में पिछले तीन दिनों से Gen Z के उग्र प्रदर्शन के चलते सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिल रही है सोमवार शाम से गृह मंत्री से शुरू हुआ इस्तीफों का दौर मंगलवार शाम तक प्रधानमंत्री से होते हुए राष्ट्रपति तक पहुंच गया। अब नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के देश छोड़कर दुबई भाग जाने की खबर है।

सोशल मीडिया पर बैन से शुरू हुआ था बवाल

बवाल की शुरूआत की बात करें तोकाठमांडू और अन्य शहरों में युवा वर्ग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि) पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ सड़क पर उतर आया। इन प्रदर्शनों में हिंसा भड़कने से कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए। प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए और आगे के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुछ इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया गया, लेकिन फिर भी स्थिति काबू में न आने पर देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए। इस सबके बाद भी स्थिति काबू में न आते देख पालियामेंट्री कमेटी की आपात बैठक बुलाई गई। कमेटी ने सरकार को कहा- प्रदर्शनकारियों से वार्ता करे, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी और स्थिति बिगड़ती ही चली गई। नेपाल मामले में ताजा अपडेट जानने के ल‌िए आप हमारे लाइव ब्लॉग पर बने रहें।

 nepalese prime minister kp sharma oli | Nepal Gen Z protest | Nepal news 

  • Sep 10, 2025 12:49 IST

    दिल्ली बाजार जेल से कैदियों ने भागने की कोशिश की, सेना ने मोर्चा संभाला

    काठमांडू स्थित दिल्ली बाजार जेल में कैदी भागने की कोशिश कर रहे हैं। 'द काठमांडू पोस्ट' के मुताबिक उन्होंने आगजनी की घटनाएं शुरू कर दी हैं, जबकि सुरक्षा बलों ने हालात पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। कैदी सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, नेपाली सेना ने क्षेत्र को घेरकर आगे की हलचल को रोकने के लिए घेरेबंदी कर दी है। इससे पहले मंगलवार देर रात प्रदर्शनकारियों के सहयोग से तीन जेलों के कैदी फरार हो गए थे।



  • Sep 10, 2025 11:34 IST

    दो दिन की हिंसा के बाद नेपाल में शांति प्रयास तेज, राष्ट्रपति ने Gen-Z को बातचीत के लिए बुलाया

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल में दो दिन तक चली हिंसा के बाद अब शांति बहाली के प्रयास तेज हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों का मांग पत्र सामने आने के बाद राष्ट्रपति ने प्रदर्शन कर रहे Gen-Z युवाओं को बातचीत के लिए बुलाया है, ताकि संकट का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा सके। 



  • Sep 10, 2025 11:01 IST

    प्रदर्शनों के बीच Gen- Z ने रखीं मांगें, मारे गए युवाओं को शहीद का दर्जा दो

    नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच Gen- Z ने अपनी मांगें रखी हैं। राष्ट्रपति और सेना के समक्ष रखी गई मांगों में आंदोलन के दौरान मारे गए युवाओं को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई है। आंदोलन के बाद प्रदर्शनकारी युवाओं, विशेषकर Gen-Z ने अपनी मांगें राष्ट्रपति और नेपाली सेना के समक्ष स्पष्ट रूप से रखी हैं। उन्होंने मांग की है कि आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों को आधिकारिक रूप से "शहीद" का दर्जा दिया जाए। जेनरेशन- जेड़ ने मांग की है कि उनके परिवारों को राष्ट्र की ओर से सम्मान, अभिनंदन और राहत प्रदान की जाए। इसके साथ ही युवाओं को बेरोजगारी, पलायन और सामाजिक अन्याय से मुक्ति दिलाने के ल‌िए विशेष कार्यक्रम लागू किए जाएं। यह आंदोलन किसी विशेष दल या व्यक्ति के ल‌िए नहीं है, बल्कि पूरी पीढ़ी और राष्ट्र के भविष्य की लड़ाई है। देश में स्थाई शांति तभी संभव होगी जब नई राजनैतिक व्यवस्था की नींव रखी जाएगी। आंदोलनकारियों ने वर्तमान प्रतिनिधि सभा को तुरंत भंग करने और संविधान को संसोधित करने की मांग की है ताकि नागरिकों, विशेषज्ञों और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।



  • Sep 10, 2025 10:27 IST

    सेना ने पूरे नेपाल में रात्रि कर्फ्यू लागू किया

    नेपाल में जेनरेशन- जेड़ के युवाओं के उग्र प्रदर्शन आगजनी और पथराव की घटनाओं को देखते हुए सेना ने पूरे देश में रात्रि कर्फ्यू घोषित कर दिया है। कर्फ्यू के चलते सुबह पांच बजे से पहले और शाम छह बजे के बाद घर से बाहर निकलने पर पांबदी लगाई गई है।



  • Sep 10, 2025 10:01 IST

    आज शाम छह बजे तक बंद रहेगा काठमांडू एयरपोर्ट, सभी उड़ाने रद्द 

    काठमांडू: नेपाल में स्थिति अभी भी काबू में नहीं है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बुधवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा, यह जानकारी एयरपोर्ट के महाप्रबंधक हंसराज पांडेय ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी उड़ाने, घरेलू, अंतरराष्ट्रीय और निजी हेलीकॉप्टर सेवाएं बुधवार को भी स्थगित रहेंगी। आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक रहेगी। बता दें कि जेनरेशन जेड़ कि उग्र प्रदर्शन, आगजनी और पथराव की घटनाओं को देखते हुए मंगलवार को ही त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था।



Nepal Gen Z protest nepalese prime minister kp sharma oli Nepal news
Advertisment
Advertisment