/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/school-1-2025-08-04-11-12-14.jpg)
लगातार बारिश के चलते स्कूल बंद।
नोएडा/गाजियाबाद, वाईबीएन डेस्क।लगातार मूसलाधार बारिश का अब जनजीवन पर असर पड़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में भारी बरिश का अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने सावधानीवश नोएडा और गाजियाबाद में बुधवार को स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इसके अलावा नैनीताल, शिमला, और चंडीगढ़ में भी प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।
गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल बंद
गौतमबुद्ध नगर में 3 सितंबर बुधवार को मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखकर 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, गौतमबुद्ध नगर ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर, छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गौतम बुद्ध नगर में सभी सरकारी और निजी स्कूल (नर्सरी से कक्षा 12 तक) कल बंद रहेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सूचना जारी की है।
गाजियाबाद में भी बंद रहेंगे स्कूल
भारी बारिश के चलते गाजियाबाद में एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में बुधवार को अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सीबीएसई समेत सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूल को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है, "गाजियाबाद में अत्यधिक भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र एवं छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित परिषदीय, राजकीय अशासकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई और इससे से संबंधित शिक्षण संस्थानों और मदरसा बोर्ड में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं का 3 सितंबर 2025 अवकाश घोषित किया जाता है."
लोनी में बाढ़ का खतरा मंडरा
यमुना का जलस्तर बढ़ने से गाजियाबाद के लोनी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद पानी के मंगलवार को पानी पहुंच गया। फिलहाल, प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और मौके पर लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। गाजियाबाद में यमुना से सटे निचले इलाकों में पानी घुस चुका है। बाढ़ के खतरे को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। किसी भी आपातस्थिति के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। मेडिकल सहायता के लिए 108 और 102 नंबर जारी किए गए हैं।
यमुना में बढ़ रहा जलस्तर
हरियाणा के हथनीकुंड से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण गाजियाबाद और बागपत बार्डर के गांवों में बाढ़ जैसे हालात होने के चलते प्रशासन अलर्ट है। यमुना के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट लगातार प्रशासन और सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। राउंड द क्लॉक मॉनीटरिंग की जा रही है। Delhi NCR weather alert | delhi | Noida | greater noida | Greater Noida Updates | noida news | ghaziabad