/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/pakistani-woman-found-voter-list-2025-08-24-19-29-22.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार की वोटरलिस्ट में घुसपैठियों को लेकर जिस तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी, वह अब सच साबित हो रही हैं। भागलपुर में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR)अभियान के दौरान, तकरीबन 7 दशक पहले कथित तौर पर भारत में प्रवेश करने वाली एक पाकिस्तानी महिला की पहचान मतदाता सूची के मसौदे में हुई है।इसके अलावा एक अन्य पाकिस्तानी महिला का नाम पता चला है। इसके बाद आधिकारिक जांच शुरू हो गई है और उसे मतदाता सूची से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विदेशी नागरिकों की पहचान प्रक्रिया से पता चला
यह यह मामला गृह मंत्रालय द्वारा अपने वीज़ा की वैधता समाप्त होने के बाद भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए शुरू किए गए सत्यापन अभियान के बाद सामने आया है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि महिला का नाम न केवल राज्य की मतदाता सूची में था, बल्कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उसका सत्यापन भी किया गया था। सत्यापन प्रक्रिया में शामिल संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ने कहा कि 11 अगस्त को गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त एक औपचारिक पत्र के आधार पर चुनाव आयोग ने उसे सूचित किया था।
#WATCH | Bihar: Bhagalpur DM Dr Naval Kishor Chaudhary says, "As per information, her name was found to be in the voter list and after verification, Form 7 has been filled for her name deletion. After due process and investigation, her name will be deleted..." https://t.co/9WWcFXzTTDpic.twitter.com/3H5WPjXp3m
— ANI (@ANI) August 24, 2025
महिला का वीजा वर्ष 1958 का है, पासपोर्ट 1956 का
बीएलओ ने कहा, "मुझे आयोग से पत्र मिला है, जिसमें उसके पासपोर्ट और वीज़ा का विवरण था, जिससे उसकी पाकिस्तानी राष्ट्रीयता की पुष्टि हुई। उसका पासपोर्ट 1956 में रंगपुर में जारी किया गया था, और उसका वीज़ा 1958 का है।" बीएलओ ने बताया कि निर्देशों के आधार पर, उन्होंने जानकारी की जांच की और उनका नाम ड्राफ्ट रोल में पाया। "महिला की तबियत ठीक नहीं लग रही थी और सत्यापन के दौरान वह बातचीत करने में असमर्थ थीं। आदेशों का पालन करते हुए, मैंने आवश्यक औपचारिकताएं और सत्यापन पूरा किया, और मतदाता सूची से उनका नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए फॉर्म 7 जमा किया है।" Bihar voter list news | 2025 assembly election Bihar | 2025 election Bihar | Bihar SIR Case | Bihar SIR News n
मामले की औपचारिक जांच शुरू
भागलपुर के ज़िला मजिस्ट्रेट डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कार्रवाई की पुष्टि की और कहा कि औपचारिक जांच जारी है। उन्होंने कहा, "उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उनका नाम मतदाता सूची में पाया गया था। सत्यापन के बाद, फॉर्म 7 जमा करके नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।"