/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/tiWLmJwLgN4rfLpeMYdF.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
इस मौसम में मच्छर न केवल नींद खराब करते हैं, बल्कि बीमारी का कारण भी बनते हैं। डेंगू और मलेरिया जैसे संक्रमण मच्छरों के जरिए ही एक से दूसरे व्यक्ति में पहुंचते हैं। ऐसे में मच्छरों से बचाव जरूरी है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की बात हो तो, सावधानी और ज्यादा जरूरी हो जाती है। मच्छरों से बचाव के लिए ऑल आउट और क्वाइल जलाने जैसे तमाम उपाय हैं लेकिन उनके साइड इफेक्ट भी है। कई लोगों को स्मैल से एलर्जी हो सकती है। कुछ लोगों को मच्छरदानी में सोने से घुटन होती है। हम आपको ऐसा जुगाड़ बताएंगे कि न तो स्मैल झेलनी पड़ेगी और न ही मच्छरदानी की घुटन। जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ें।
टेबल फैन और यूवी लाइट से तैयार किया जुगाड़
मच्छरों से बचाव के लिए एक शख्स ने बड़ा ही शानदार जुगाड़ तैयार किया है। नीचे दिए गए वीडियो में आप भी इसे देख सकते हैं। इस शख्स एक टेबल फैन के पीछे की ओर यूवी लाइट लगाई और आगे की ओर मच्छरदानी को थैलीनुमा बनाते हुए बांध दिया। आप देख सकते हैं कि कैसे एक- एक मच्छी इस थैली में जमा हो रहा है। डा. शीतल यादव ने इस जुगाड़ को अपने ट्वीट हैंडल से शेयर किया है ताकि लोग इसका उपयोग कर स्वस्थ रह सकें।
इस व्यक्ति ने एक पंखे का उपयोग करके घर पर ही मच्छरदानी बना ली है जिसके पीछे एक UV लाइट लगी है।
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) April 13, 2025
उसका दावा है कि मच्छर UV light रोशनी की ओर उड़ते हैं और पंखे के माध्यम से जाल में चले जाते हैं। pic.twitter.com/AnyqRssgpF
यूवी लाइट से आकर्षित होते हैं मच्छर
आप यह तो जानते ही होंगे कि यूवी लाइट कीट, मच्छर और मक्खी को अपनी ओर आकर्षित करती है। आपने होटल- रेस्टोरेंट में लगी यूवी लाइट देखी होंगे, हल्की सी नीली रोशनी देने वाली इस लाइट की ओर मच्छर- मक्खी खिंचे चले जाते हैं और करंट लगने “चट- चट” हो जाते हैं। टेबल फैन के पीछे की ओर लगी छोटी से यूवी लाइट मच्छरों को आकर्षित करने का काम ही तो कर रही है। उसके बाद मच्छर पंखे की ओर खिंचा चला जाता है और आगे की ओर बंधी थैली में कैद हो जाता है। है न मजेदार जुगाड़। आप भी इसे अपनाकर चैन की नींद सो सकते हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)