Advertisment

Top Headlines LIVE: VP Election: काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने प्रदर्शनकारियों से घर लौटने की अपील की

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
New Update
Balen Shah

यंग भारत न्यूज 'लाइव ब्लॉग' में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुडे रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह 'लाइव ब्लॉग' खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बने रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य, मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।

live updates, top news,hindi news headlines, headlines today

  • Sep 09, 2025 18:35 IST

    काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने प्रदर्शनकारियों से घर लौटने की अपील की

    काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने जेनरेशन- जेड़ के प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे शांति से घर लौट जाएं। उन्होंने कहा- देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है और उन्हें ही इसे संवारना है।



  • Sep 09, 2025 18:18 IST

    VP Election: 13 सांसद रहे गैर हाजिर, वोटों की गिनती शुरू

    VP Election: उप- राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में कुल 13 सांसद गैर हाजिर रहे। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कुल 97 प्रतिशत मतदान हुआ। अब मतों की गिनती शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि सात बजे तक भारत को नए उप-राष्ट्रपति मिल जाएंगे। लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसदों को मतदान करना था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि इंडिया ब्लॉक के सभी 315 सांसदों ने मतदान किया है।



  • Sep 09, 2025 17:59 IST

    पीएम मोदी ने 12000 करोड़ के अलावा पंजाब को दिए 1600 करोड़

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लिए1600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता का ऐलान किया है। यह सहायता राशि राज्य को पहले से दिए गए 12000 करोड़ रुपये से अलग होगी। पंजाब के दौरे पर पहुंचे पीएम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात के साथ ही अधिकारियों के साथ भी बैठक की और लोगों के पुनर्वास के लिए बहुआयामी दृष्टकोण अपनाने पर बल दिया। पीएम आवास योजना के तहत घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत और स्कूलों के पुननर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से राहत प्रदान की जाएगी। पीएम ने घोषणा की है कि एसडीआरएफ की दूसरी किश्त और पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अग्रिम रूप से जारी की जाएगी।



  • Sep 09, 2025 17:16 IST

    CJI और SC के न्यायाधीश पीएम बाढ़ राहत कोष में देंगे 25000 रुपये

    भारत के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने प्रधानमंत्री बाढ़ राहत कोष में 25000 रुपये का योगदान करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सीजेआई और अन्य न्यायाधीशों ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और शीघ्र राहत, पुनर्वास और सामान्य स्थिति बहाल होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।



  • Sep 09, 2025 17:08 IST

    गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले पीएम मोदी

    पंजाब दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की, उनका हाल जाना और बातचीत करने के साथ हर कदम पर भारत सरकार के पीड़ितों के साथ होने की बात कही। इससे पहले पीएम मोदी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।



  • Sep 09, 2025 16:30 IST

    पंजाब के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने पहुंचे पीएम मोदी

    हिमाचल में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे, बैठक और स्थानीय लोगों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वे पर पहुंचे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए 1500 करोड़ के सहायता पैकेज का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि पीएम पंजाब के लिए पैकेज का ऐलान करेंगे।



  • Sep 09, 2025 16:01 IST

    पीएम मोदी ने हिमाचल को 1500 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया

    प्रधानमंत्री ने सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कांगड़ा में एक आधिकारिक बैठक की, जिसमें राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की गई और राज्य में हुई क्षति का आकलन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए ₹1500 करोड़ की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के सर्वे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    PM  Modi with CM Himachal



  • Sep 09, 2025 15:58 IST

    आपदा में जान गंवाने वालों के परिवार को मिलेंगे दो लाख रुपयेः पीएमओ

    हिमाचल- पंजाब के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के सर्वे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।



  • Sep 09, 2025 15:26 IST

    पीएम मोदी ने नक्शे पर जानी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल- पंजाब के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। इस दौरान पीएम मोदी वायुसेना के अधिकारी से हिमाचल के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति समझते नजर आए। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- इस कठिन समय में हम पूरी मजबूती के साथ हिमाचल की जनता के साथ खड़े हैं। प्रभावित लोगों को लगातार सहायता पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।पीएम ने भीषण बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित कुछ लोगों से बातचीत की। पीएम ने उनकी पीड़ा समझते हुए कहा- नुकसान बेहद दिल दहला देने वाला है। हम पूरी तरह से संकल्पित हैं कि इस आपदा से जूझ रहे हर व्यक्ति तक राहत और सहायता समय पर पहुंचे।



  • Sep 09, 2025 14:27 IST

    हिमाचल का हवाई सर्वे कर रहे हैं पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे कर रहे ह‌ैं। बता दें कि सुबह 10 बजे उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बाद पीएम मोदी हिमाचल और पंजाब के दौरे पर निकल गए थे। माना जा रहा है कि आज पीएम मोदी इन दोनों राज्यों के लिए बड़े पैकेज का भी ऐलान कर सकते हैं।



  • Sep 09, 2025 12:55 IST

    रणदीप सुरजेवाला बोले- मूल्यों को बचाने की लड़ाई है

    कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा और पीएम मोदी से सवाल किया है कि जब उपराष्ट्रपति का चुनाव बैलट पेपर से हो सकता है तो लोकसभा और विधानसभा का चुनाव क्यों नहीं हो सकता। अगर जिला परिषद को चुनाव बैलट पेपर से हो सकता है तो सांसद और विधायक भी चुने जा सकते हैं। उन्होंने कहा- उपराष्ट्रपति चुनाव संसद की मर्यादा, परंपरा और मूल्यों को बचाने की लड़ाई है।



  • Sep 09, 2025 11:51 IST

    हाथ में हाथ डाले नजर आए खरगे और गड़करी

    VP Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रहे मतदान के दौरान जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी हाथ में हाथ डाले घूमते नजर आए तो कैमरे उनकी ओर मुड़ गए। दोनों नेता मुस्कुराते ह‌ुए चहलकदमी करते नजर आए। इस दौरान दोनों की बीच कुछ बातें भी हुईं। 



  • Sep 09, 2025 11:40 IST

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी किया मतदान

    VP Election: पार्टी लाइन से हटकर बयान देने के ल‌िए चर्चित कांग्रेस सांसद शशि थरूर उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने पहुंचे। श्री थरूर अपने अंदाज में नजर आए और कैमरे को स्माइल देते आगे बढ़ गए। उनके पीछे नजर आईं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी।



  • Sep 09, 2025 11:33 IST

    भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने भी मतदान किया

    VP Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर उन्होंने कैमरे के सामने विजयी मुद्रा में "V" का साइन बनाकर दिखाया।



  • Sep 09, 2025 11:28 IST

    सोनिया- राहुल ने भी किया मतदान

    VP Election: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संग संसद भवन पहुंचीं और मताधिकार का प्रयोग किया।



  • Sep 09, 2025 11:23 IST

    राज्यसभा उपसभापति ने किया वोट

    VP Election: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला।



  • Sep 09, 2025 11:15 IST

    राजनाथ- कंगना ने डाला वोट

    VP Election: लखनऊ से लोकसभा सांसदरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने उप- राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।



  • Sep 09, 2025 11:12 IST

    प्रियंका गांधी मतदान करने पहुंचीं

    VP Election: कांग्रेस की वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंची हैं।



  • Sep 09, 2025 11:08 IST

    प्रहलाद जोशी के आवास पर एनडीए सांसदों का डिनर

    उप- राष्ट्रपति चुनाव के मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने एनडीए सांसदों के डिनर का आयोजन किया है। चुनाव के नजीते आने के बाद सभी सांसद प्रहलाद जोशी के आवास पर डिनर करेंगे।



  • Sep 09, 2025 11:05 IST

    रामगोपाल यादव बोले- सुदर्शन रेड्डी को बड़ी संख्या में वोट मिल रहे हैं

    एक सवाल के जवाब में सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा- मतदान की गोपनीयता का खुलासा नहीं करना चाहिए, लेकिन मेरी 'टोपी' बता देती है कि मैंने किसे वोट दिया। हमारे उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी हैं, और उन्हें बड़ी संख्या में वोट मिल रहे हैं।



  • Sep 09, 2025 11:00 IST

    क्या बोले संभल के सांसद बर्क

    समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा- सुदर्शन रेड्डी एक पूर्व न्यायाधीश होने के नाते गैर-राजनीतिक हैं, और अगर वे जीतते हैं तो निष्पक्ष बने रहेंगे, पद की गरिमा को बनाए रखेंगे और संविधान के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।



  • Sep 09, 2025 10:51 IST

    पीएम मोदी ने वोटिंग करते तस्वीर शेयर की

    पीएम मोदी ने वोटिंग करते तस्वीर शेयर की

    पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल- पंजाब के दौरे पर रवाना होने से पहले उप- राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के दौरान की अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है। बता दें कि पीएम मोदी ने ठीक सुबह 10 बजे संसद भवन में सबसे पहला वोट डाला और उसके बाद संसद भवन से रवाना हो गए थे।



  • Sep 09, 2025 10:46 IST

    पीएम मोदी का आया ट्वीट, बोले- भारत सरकार पंजाब- हिमाचल के साथ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्पन्न हालात की समीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए रवाना हो रहा हूं। इस दुखद घड़ी में भारत सरकार प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।



  • Sep 09, 2025 10:43 IST

    VP Election: मतदान से पहले सीएम तेलांगना ने ली मीटिंग

    दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राज्य के कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की।



  • Sep 09, 2025 10:35 IST

    VP Election: पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा मतदान करने पहुंचे

    पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा उप- राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने संसद भवन पहुंचे हैं। बता दें कि पीएम मोदी कल ही पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा से मिले थे।



  • Sep 09, 2025 10:28 IST

    बी. सुदर्शन रेड्डी बोले- हम जीतने जा रहे हैं

    इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा- मुझे पूरा विश्वास है। हम जीतने जा रहे हैं। मैं सिर्फ लोगों की अंतरात्मा को जाग्रत करने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने कभी नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी। मुझे तो यह भी नहीं पता कि क्रॉस-वोटिंग होती क्या है।"



  • Sep 09, 2025 10:17 IST

    VP Election: अखिलेश बोले- आंकड़े हमारे पक्ष में, भाजपा को बताया “यूज एंड थ्रो” पार्टी

    सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- संख्या ठीक है, लेकिन यह मतदान अंतरात्मा के आधार पर होता है। पूरा देश जानता है कि भाजपा एक 'यूज एंड थ्रो' पार्टी है। उपराष्ट्रपति के साथ भी यही हुआ, जो अब कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। आंकड़े हमारे पक्ष में होंगे। इससे पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सवाल उठाया कि उपराष्ट्रपति चुनाव क्यों थोपा गया, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं?



  • Sep 09, 2025 10:10 IST

    पीएम मोदी ने पहला वोट डाला

    देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में मतदान शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला। वोट डालने के बाद पीएम मोदी संसद भवन से रवाना हो गए। मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी। मतदान शुरू होने से पहले सभी एनडीए सांसदों की साढ़े नौ बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग हुई। इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन एनडीए और बी. सुदर्शन रेड्डी इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी हैं। लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना शाम छह बजे शुरू होगी। 



  • Sep 09, 2025 10:00 IST

    VP Election: पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान कुछ ही देर में शुरू होगा। इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से है। वोटों की गिनती आज ही बाद में की जाएगी।



  • Sep 09, 2025 09:56 IST

    अकाली दल (बादल) उप- राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार करेगा

    अकाली दल (बादल) ने उप- राष्ट्रपति चुनाव को बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। एएनआई के मुताबिक अकाली दल ने राज्य और केंद्र सरकार पर बाढ़ राहत सामग्री की सही से सप्लाई न करने का आरोप लगाते हुए यह फैसला लिया है। 



  • Sep 09, 2025 09:46 IST

    राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होगीः सी.पी. राधाकृष्णन

    VP Election: एनडीए प्रत्याशी और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा, "चुनाव होने जा रहा है, यह भारतीय राष्ट्रवाद की एक बड़ी जीत होगी। हम जीतेंगे, हम एक विकसित भारत चाहते हैं।" इससे पहले सीपी राधाकृष्णन ने लोधी रोड मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। बता दें कि 10 बजे से उप- राष्ट्रपति चुनाव के मतदान शुरू होने वाला है।



  • Sep 09, 2025 09:33 IST

    आज पीएम मोदी पंजाब- हिमाचल के दौरे पर जाएंगे

    आज उप- राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहला वोट डालेंगे। उसके बाद पीएम मोदी पंजाब और हिमाचल के दौरे पर जाएंगे। दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री का बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने का कार्यक्रम है।



live updates top news headlines today hindi news headlines
Advertisment
Advertisment