/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/heavy-rains-gurugram-2025-09-02-06-20-54.jpg)
Vehicles wade through waterlogged Gurugram-Delhi-Jaipur Expressway amid heavy rains
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इससे तापमान में गिरावट आएगी तथा गर्मी व उमस से राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें यूपी, हिमाचल प्रदेश और एमपी के लिए तो रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में 15 MM से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
एनसीआर में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी बारिश से भारी से हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 1 से 30 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जिसमें अधिकतम तापमान 30-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 3 से 5 सितंबर तक छिटपुट बारिश और बादलों की आवाजाही जारी रहने की उम्मीद है। इसके बाद, 10 सितंबर तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा, खासकर छतरपुर, द्वारका, पालम, वसंत विहार, और महरौली जैसे क्षेत्रों में। फरीदाबाद, नोएडा व गुरुग्राम में मंगलवार को भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने बारिश के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
प्राइवेट मौसम एजेंसी ‘स्काईमेट’ के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि शहर में पांच सितंबर तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘वर्षा का यह दौर मानसून और असामान्य रूप से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के समयोजन से शुरू हुआ। इससे हिमालयी राज्यों में भारी वर्षा हो रही है और दिल्ली के मौसम पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।मौसम विभाग ने अगले 3-5 दिनों तक लो प्रेशर एरिया के बार-बार बनने की वजह से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और यातायात की समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। हालांकि, बारिश के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता (AQI)में काफी सुधार हुआ है। वर्तमान में दिल्ली में AQI मध्यम स्तर पर है, लेकिन संवेदनशील समूहों को बाहरी गतिविधियों में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/UbMT1jz7I93Vj3HGevVB.jpg)
उत्तर भारत में मौसम की स्थिति
उत्तर भारत, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश में मानसून का प्रभाव बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की संभावना है। खासकर पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलन, और बाढ़ का खतरा बना रहेगा। उत्तराखंड में पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, और नैनीताल जैसे जिलों में 2 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, और मंडी जैसे क्षेत्रों में भी तेज बारिश की चेतावनी है। इन राज्यों में यात्रा करने वालों को मौसम विभाग की सलाह मानने और सावधानी बरतने की जरूरत है।
पश्चिमी यूपी में मूसलधार बारिश की संभावना
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 सितंबर यानी मंगलवार को मूसलाधार बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब और हरियाणा में भी बादल छाए रहेंगे, और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद है। राजस्थान में बारिश का असर कम होगा, लेकिन उत्तरी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। : delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | Delhi weather update | IMD Weather Updates