/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/gurugram-jam-2025-09-01-22-28-28.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली-एनसीआर में एक सितंबर यानी सोमवार को भी बारिश व तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहा, इससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है। राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर और शाम के समय बारिश हुई और गरज के साथ छींटे और मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.8 डिग्री कम है। लगभग 45 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली-एनसीआर में इतनी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो वर्ष 1980 में यहां औसत से अधिक बारिश हुई थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि सितंबर 2025 के लिए मासिक औसत वर्षा 167.9 मिलीमीटर के दीर्घकालिक औसत के 109 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है। गुरुग्राम में शाम को भीषण जाम लग जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/HxK8SJNrBTl4KM0Grxqy.jpg)
अधिकतम तापमान 30 डिसे के आसपास रहेगा
आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 30 डिसे के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 90 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय मानसून का पूर्वानुमान जताया है। वर्किंग डे होने की वजह से दिल्ली समेत एनसीआर में कई स्थानों पर भीषण की समस्या उत्पन्न हो गई। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 15 साल के बाद ऐसी बारिश देखी गई है. फिलहाल राजधानी में बारिश के चलते तापमान में कमी बनी हुई है लेकिन आम जनजीवन पर बड़ा असर पड़ रहा है. दिल्ली के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा भी तेज बारिश से त्रस्त हैं.
दिल्ली और आसपास येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया। बारिश और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को सितंबर की शुरुआत में ही हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। उमस और चिलचिलाती धूप से राहत पाकर लोग खुश नजर आए। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले एक हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बना रहेगा और बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।
गर्मी और उमस से राहत
हालांकि, बारिश ने जहां गर्मी से निजात दिलाई है, वहीं दूसरी ओर इससे लोगों को कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। बारिश के दौरान गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई और कई जगह लंबे जाम देखने को मिले। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन के समय ही घने काले बादलों की वजह से अंधेरा छा गया।
2 सितंबर को भी मौसम ऐसा ही रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार 2 सितंबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, हालांकि विभाग ने इस दिन के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है। वहीं, 3 सितंबर को फिर से गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। : delhi weather news | delhi weather today | delhi ncr weather forecast | Delhi weather update
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us