Advertisment

Weather Forecast: दिल्ली में जन्माष्टमी पर बदरा गरजेंगे-बरसेंगे, उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब व हरियाणा में बारिश का दौर जारी रहेगा। दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है, जबकि उत्तराखंड, और जम्मू-कश्मीर में भारी से बहुत भारी बारिश का रेडअलर्ट है। 

author-image
Mukesh Pandit
heavy rainfall in New Delhi

Two-wheeler riders pass on a road amid heavy rainfall in New Delhi।(IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र और मजबूत होने से उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में बारिश का दौर जारी रहेगा। परिणामस्वरूप दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है, जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी से बहुत भारी बारिश का रेडअलर्ट है।

weather 31 july 2025

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर में मानसून की सक्रियता के कारण बारिश का दौर रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश और बाढ़ का खतरा बना रहेगा। 

दिल्ली-एनसीआर में जन्माष्टमी पर भीगेगी दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को जन्माष्टमी का दिन भी है, मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की भविष्यवाणी की है। अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा में नमी का स्तर 60-80% रहेगा, जिससे उमस भरा माहौल बना रहेगा। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज बारिश की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।

delhi Rain10

delhi rain

संडे को अगस्त को बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है, लेकिन हल्की बारिश और छिटपुट बौछारें जारी रहेंगी। अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जलभराव की समस्या कुछ क्षेत्रों, जैसे दिल्ली के मयूर विहार, लक्ष्मी नगर और ग्रेटर नोएडा, में बनी रह सकती है। 

Advertisment

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जेंगे

उत्तर प्रदेश के कई जिलों, विशेष रूप से पश्चिमी यूपी के आगरा, मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर और पूर्वी यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। गंगा, यमुना और घाघरा जैसी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है, जिससे बाढ़ का खतरा बना रहेगा। अधिकतम तापमान 32-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26-28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।रविवार बारिश की तीव्रता कम होगी, और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता आवश्यक है।

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी है, विशेष रूप से देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में। भूस्खलन और सड़क बंद होने का खतरा बना रहेगा। चारधाम यात्रा करने वालों को सावधानी बरतनी चाहिए। तापमान 22-27 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 18-20 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) रहेगा। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश (10-20 सेमी) और भूस्खलन का खतरा बना रहेगा, खासकर चंबा, शिमला, मंडी और कांगड़ा में। बादल फटने की आशंका के कारण रेड अलर्ट जारी है। तापमान 24-28 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 18-22 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) रहेगा।

जम्मू-कश्मीर बादल फटने की आशंका

जम्मू-कश्मीर में आने वाले दो दिन भारी बारिशऔर तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) का रेड अलर्ट है। किश्तवाड़ और डोडा जैसे क्षेत्रों में बादल फटने की आशंका है। तापमान 28-32 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 20-24 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) रहेगा। पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश (5-10 मिमी/घंटा) की संभावना है। हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में तेज बारिश हो सकती है। तापमान 30-34 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 25-27 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) रहेगा। खेतों में जलभराव से फसलों को नुकसान हो सकता है। delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | Delhi weather update | delhi weather today news live | IMD Weather Updates 

Advertisment

मौसम अपडेट के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट (www.imd.gov.in) पर नजर रखें।

IMD Weather Updates delhi weather today news live Delhi weather update delhi weather today delhi weather news delhi ncr weather forecast weather
Advertisment
Advertisment