Advertisment

Weather Report: दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश में सर्दी से जल्द राहत नहीं, छाया रहेगा कोहरा

कंपकपाती सर्दी और घने कोहरे से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित है। अभी घने कोहरे से जल्द राहत की उम्मीद नहीं है। शनिवार की सुबह भी ज्यादातर जगहों पर स्माग व घना कोहरा छाया रहा। हालांकि दिन में आसमान साफ रहेगा।

author-image
Mukesh Pandit
smog in NCR

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

भीषण सर्दी और घने कोहरे के असर से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। सर्दी से जल्द राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों के साथ हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कोहरा छाया रहने से इसका असर रेल और ट्रैफिक पर हुआ है। ट्रेनों की रफ्तर थमी ही कम दृश्यता की वजह से हवाई उड़ानों में भी देरी हुई। पर्वतीय राज्य राज्य कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

उन्नाव रेप केस के आरोपी Kuldeep Sengar को बड़ा झटका! जमानत बढ़ाने से कोर्ट ने किया इनकार

दिल्ली एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानी का कहना है कि उत्तर भारत में नए विक्षोभ के कारण तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेलिस्यस की गिरावट दर्ज की सकती है। हालांकि शनिवार को दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। शाम के समय फिर से दिल्ली-एसीआर वालों को धुंध और कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। 

Advertisment

दिल्ली में ग्रैप-3 हुआ खत्म

राजधानी के प्रदूषण की बात करें तो प्रदूषण का स्तर कम होने के ग्रैप-3 के तहत लगी पाबंदियां हटा दी गई हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में मंद हवाओं, कम तापमान और कोहरे की वजह से इलाके में प्रदूषण बढ़ गया था, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे और चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए थे। इलाके में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच आयोग ने गुरुवार को ग्रैप-4 के तहत पाबंदियों को हटा दिया। शुक्रवार को तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण के स्तर में और कमी आई, जिसके बाद तीसरे चरण की पाबंदियों को भी वापस ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें:RG Kar rape-murder case: पीड़िता के पिता ने आरोपी के लिए मांगी सख्त सजा, शनिवार को आएगा फैसला

Advertisment

दो डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है पारा

भारतीय मौसम विभाग (IMD)ने उत्तर भारत के लिए संभावन जाहिर की है आने वाले दिनों में 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी सुबह से कोहरे से निजात मिलने की संभावना है, क्योंकि क्योंकि बादल पूर्व की ओर बढ़ेंगे। इसके अलावा 21-22 जनवरी के आसपास जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 

ये भी पढ़ें:SpaDeX: ISRO ने डॉकिंग कर हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाला चौथा देश बना भारत

Advertisment

उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं 43 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। यूपी में 20 से 24 जनवरी के बीच कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिहार की बात करें तो ज्यादातर जिलों में शनिवार और रविवार को कोहरा छाए रहने की संभावना है। हिमाचल में शुक्रवार को अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिली, परंतु कई क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव भी रहा। मंडी व बिलासपुर में कोहरा छाया रहा। हिमाचल में सबसे कम तापमान लाहुल स्पीति में माइनस 13.5 डिग्री दर्ज किया गया है।

Advertisment
Advertisment