/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/CNvTdfHzBWJljEE83Wg8.png)
Photograph: (X)
Weather Update: दिल्ली-एनएनसी और और उत्तर प्रदेश में मौसम पूरे यौवन पर है। ठंडी पछुआ हवाओं के चलते शीतलहर का असर है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहने की संभावना है। शनिवार को दिन भर ज्यादातर इलाकों में तेज रफ्तार से पछुआ हवा चली, रविवार को भी यही सिलसिला जारी रहा, वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे कोहरे में कमी आएगी।
Repblic Day:कर्तव्य पथ पर दुनिया ने देखी भारत की सैन्य शक्ति और समृद्ध संस्कृति की झांकी
कड़क धूप निकलने से चढ़ रहा पारा
मौसम विभाग ने रविवार यानी कि 26 जनवरी के लिए कोहरे के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। 26 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दोपहर में अच्छी धूप निकली जिससे तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है। हालांकि, देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से रविवार के लिए किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है।
यह भी पढ़ें:Republic Day 2025: आखिर प्रधानमंत्री क्यों नहीं फहराते गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा? जानिए वजह
तेजी से बदल रहा है मौसम
मौसम विभाग की आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। आने वाले दिनों में एक बार फिर बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया की 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। निकलेगी धूप आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में धूप निकलने की संभावना है, जिससे दिन का तापमान बढ़ सकता है। सुबह और शाम में ठंड और कोहरे देखने को मिलेगा। पश्चिमी हिस्से से विक्षोभ के गुजरने के बाद अब प्रदेश में उत्तरी पछुआ हवाएं चलने लगी हैं, जो मौसम में बदलाव ला रही हैं।
क्या है कोहरे को लेकर अलर्ट?
लखनऊ समेत कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर, मथुरा, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, महाकुंभ नगर, वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, हामीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बरेली समेत कई जिलों में भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है। तेज हवाएं चलेंगी अगले दो दिनों तक हवा की रफ्तार अधिक होने से दिन के पारे में कोई बदलाव नहीं होगा, जबकि रात का पारा गिरेगा। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार के बाद हवा की रफ्तार में कमी आएगी। इसके कारण दिन व रात दोनों का पारा बढ़ेगा. जनवरी में फिलहाल मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
अयोध्या सबसे ठंडा
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान रामनगरी अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, कानपुर में सबसे ज्यादा तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा। कुंभ नगरी प्रयागराज में तापमान 8 डिग्री सेल्सयिस के आसपास दर्ज किया गया।