/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/rjzfcUhDvUN9D4JqrZii.jpg)
Photograph: (File)
दिल्ली-एनएनसी आर समेत उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने लगा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। फरवरी में गर्मी का पिछले वर्ष का रिकार्ड टूट रहा है। उप्र में अधिकांश जिलों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री बना हुआ है। अधिकतम तापमान वृद्धि की वजह से ठंड कम हो गई है और लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। यही स्थित दिल्ली की है। 6 से लेकर 10 फरवरी तक मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं आएगा। दिन में धूप खिलने से गर्मी महसूस होगी। लेकिन सुबह और शाम सर्दी जारी रहेगी।
दिल्ली में बारिश की संभावना कम
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बारिश की संभावना कम है, लेकिन कहीं-कहीं कोहरे का स्तर बढ़ सकता है। देश के कुछ राज्यों में घना कोहरा बना हुआ है जबकि कई इलाकों में आंधी-तूफान की संभावना भी जताई गई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों में आसमान साफ रहने की संभावना है और सुबह के समय उत्तर-पश्चिम से सतही हवा चलने का अनुमान है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास होगा। वहीं, रात के दौरान धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें-Delhi election 2025: इस बार किसे सत्ता के करीब ले जाएंगे 'स्विंग वोटर्स', कौन हैं ये मतदाता
ठंड में आई कमी
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में ठंड और बारिश देखने को मिल रही थी, लेकिन अब तापमान में हुई वृद्धि की वजह से गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 फरवरी तक मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है और किसी भी क्षेत्र के लिए कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बारिश को लेकर भी कोई संभावना फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है, कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। दोपहर का तापमान तो बढ़ ही रहा है लेकिन रात के तापमान में भी हल्की वृद्धि देखने को मिली है। लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर सहित कई जगहों पर दिन में तेज धूप निकल रही है। रात के समय तेज ठंड नहीं पड़ रही है। आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा और किसी तरह का परिवर्तन नहीं आएगा।
स्कूलों, घरों में जैमर लगाना गैरकानूनी, COAI ने की कार्रवाई मांग
यहां बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। सुबह और शाम को कोहरा बने रहने की संभावना जताई गई है। 6 और 7 फरवरी को मौसम साफ रहेगा और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 8 फरवरी को सुबह और शाम के समय पश्चिम और पूर्वी यूपी में हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। 9 और 10 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा और दोनों ही हिस्से में हल्के कोहरे का असर देखने को मिलेगा। 6 से लेकर 10 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं आएगा।
इसे भी पढ़ें-Delhi Election 2025: सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ बवाल, BJP और AAP कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प