/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/weather-2025-08-04-22-06-08.jpeg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। इसे देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी ) ने अनुमान जताया है कि कहा कि 23 से 27 सितंबर तक ओडिशा, 24 से 27 सितंबर तक झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और 24 से 27 सितंबर तक आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर से मानसून विदा हो चुका है, यहां मौसम शुष्क रहेगी और धूप खिलेगी।
कई राज्यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो भारत में कई हिस्से में मानसूनी बारिश अभी भी लगातार जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने 22 से 24 सितंबर तक असम और मेघालय, 22 से 23 सितंबर और 27 सितंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
दक्षिण और पश्चिम भारत में कैसी होगी स्थिति
इसके अलावा, मौसम विभाग ने 22, 26 और 27 सितंबर को केरल राज्य में, 21 26 और 27 सितंबर को रायलसीमा में, 26 और 27 सितंबर को कर्नाटक के तटीय भाग में और 21 से 23 सितंबर और 26 से 27 सितंबर तक आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में और यनम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर आशंका जताई है। भारत के पश्चिम भाग में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश होगी।
विभाग ने अगले एक हफ्ते के लिए महाराष्ट्र में, 22 सितंबर और 25 से 27 सितंबर तक कोंकण और गोवा में, 22 और 23 सितंबर को मराठवाड़ा और गुजरात के कई स्थानो पर भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली से बारिश की विदाई, अब धूप व उमस
दिल्ली में आने वाले सप्ताह में बारिश की संभावना लगभग नहीं है। पूरे सप्ताह के दौरान मौसम धूप वाला, उमस भरा और केवल हल्का बादल छाए रहने की उम्मीद है। सोमवार से शनिवार तक दिल्ली में "Hazy sunshine" या "Plenty of sun" रहेगा, जिससे आसमान साफ और बारिश की कोई संभावना नहीं है। बादलों की मौजूदगी जरूर रहेगी, लेकिन तापमान और मौसम की रिपोर्ट के अनुसार कोई बारिश नहीं होगी। इसलिए दिल्ली में अगले सात दिनों के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। : delhi weather news | weather | met office weather | imd weather forecast today | IMD Weather Updates | IMD Weather Warning