Advertisment

"हाई अलर्ट मोड में Delhi: क्या भारत-पाकिस्तान युद्ध की आशंका से Delhi में मचा हड़कंप? जानें- मॉक ड्रिल की पूरी तैयारी"

दिल्ली प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान तनाव की आशंका पर हाई अलर्ट जारी किया है, जिसमें अस्पतालों और रेलवे को मॉक ड्रिल के लिए तैयार किया जा रहा है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि यह केवल एक सावधानी भरी तैयारी है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
DELHI MOCKDRIL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बढ़ने की आशंका के बीच दिल्ली प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में अस्पतालों, रेलवे और अन्य अहम विभागों को मॉक ड्रिल के लिए तैयार किया जा रहा है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि यह तैयारी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए की जा रही है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि यह केवल एक सावधानी भरी तैयारी है। हालाँकि, पाकिस्तान की ओर से किसी भी प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

  • दिल्ली सरकार ने अस्पतालों, रेलवे और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया है।
  • मॉक ड्रिल के जरिए आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की जाँच की जा रही है।
  • सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

अस्पतालों की तैयारी

Advertisment

दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों, जैसे AIIMS, सफदरजंग और LNJP, को आपातकालीन सेवाओं के लिए तैयार रहने को कहा गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि...

  • 500 से अधिक अतिरिक्त बेड आरक्षित किए गए हैं।
  • आपातकालीन दवाओं और रक्त की आपूर्ति बढ़ाई गई है।
  • डॉक्टर्स और नर्सेज की ड्यूटी बढ़ा दी गई है।

रेलवे और यातायात प्रबंधन

Advertisment
  • रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।
  • मेट्रो और बस सेवाओं में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।
  • यातायात पुलिस को भी अलर्ट किया गया है ताकि आपात स्थिति में सुचारू यातायात प्रबंधन किया जा सके।

क्या वाकई युद्ध की आशंका है?

सरकारी सूत्रों का कहना है कि यह केवल एक सावधानी भरी तैयारी है।  हालांकि, पाकिस्तान की ओर से किसी भी प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। भारतीय सेना और BSF पहले से ही सीमा पर सतर्क हैं।

Advertisment

जनता को क्या करना चाहिए?

  • अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सरकारी सूत्रों से जानकारी लें।
  • आपातकालीन नंबर्स (112, 100, 108) को सेव करके रखें।
  • अस्पतालों और रेलवे स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ से बचें।

दिल्ली प्रशासन की यह तैयारी किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस खतरा नहीं बताया गया है। सरकार ने जनता से शांत रहने और सहयोग करने की अपील की है। 

delhi | AIIMS Delhi Update | breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Nuclear War |

delhi AIIMS Delhi Update india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan conflict India Pakistan Nuclear War Current Affairs India Pakistan India Pakistan border India Pakistan News
Advertisment
Advertisment