/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/UI2rO2YXmcJhSW771WB7.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हुए। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सक्रिय सैफुल्लाह खालिद है, जो लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ भी है।
सैफुल्लाह खालिद कौन है ?
सैफुल्लाह खालिद, जिसे सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है, PoK के रावलकोट का रहने वाला है।
वह लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी है और भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है।
मार्च 2025 में उसके एक भाषण का वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने पाकिस्तान सरकार को कश्मीर मुद्दे को "ठंडा न पड़ने देने" का आह्वान किया था।
भाषण में क्या कहा था सैफुल्लाह ने?
सैफुल्लाह ने अपने भाषण में भारत के खिलाफ जहर उगला और पाकिस्तान सरकार पर कश्मीर मुद्दे को कमजोर करने का आरोप लगाया। उसने कहा –
"पाकिस्तान सरकार ने कश्मीर के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। हम उनके लिए सब कुर्बान करने को तैयार हैं। भारत ने 2019 में आर्टिकल 370 हटाया, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अगर पाकिस्तान कश्मीर को ठंडा करेगा, तो भारत बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा को गर्म कर देगा।"
TRF का कनेक्शन
- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का गठन 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुआ था। यह लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा है।
- भारत सरकार ने 2023 में इसे आतंकी संगठन घोषित किया था। यह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले, हथियारों की तस्करी और आतंकियों की भर्ती में शामिल रहा है।
पहलगाम हमले के बाद क्या हुआ ?
हमले के बाद सोशल मीडिया पर 4 संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर वायरल हुई, लेकिन अभी तक सुरक्षा एजेंसियों ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यह हमला 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें 40 CRPF जवान शहीद हुए थे।
पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन लगातार भारत में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सैफुल्लाह खालिद जैसे आतंकी PoK से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पाकिस्तान सरकार इन्हें शह देती रहती है। भारत सरकार ने TRF जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन आतंकवाद का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। jammu and kashmir terror attack | Jammu Kashmir Breaking News | pahalgam attack |