Advertisment

Dwarka Expressway पर भारत का सबसे बड़ा टोल प्लाजा, 100 की स्पीड, एनुअल Fastag भी चलेगा

द्वारका एक्सप्रेसवे पर देश का सबसे बड़ा टोल प्लाजा बना, जहां 100 की रफ्तार से गाड़ियां गुजरेंगी। कुल 34 बूथ बने हैं, 24 ईटीसी पर काम करेंगे। फास्टैग एनुअल पास भी मान्य होगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Dwarka Expressway file photo

Dwarka Expressway file photo Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बनाए गए द्वारका एक्सप्रेस-वे पर भारत का सबसे बड़ा टोल प्लाजा बनाया गया है। इस प्लाजा की सबसे खास बात यह होगी कि टोल प्लाजा पर लगने वाला समय शून्य हो जाएगा। बता दें कि टोल प्लाजा पर लगने वाला समय कई बार टोल प्लाजा पर विवाद का कारण बनता है। हाल में ही मेरठ- करनाल रोड पर सेना के एक जवान से मारपीट का कारण यही विवाद बना था। इस मामले में एनएचएआई ने टोल संचालन कर रही कंपनी पर 20 लाख रुपये जुर्माना ठोकने के साथ ब्लैक लिस्ट भी कर दिया। 

शून्य होगा टोल प्लाजा पर लगने वाला समय

द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बनाए गए टोल प्लाजा पर कुल 34 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 24 बूथ इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम (ETC) पर काम करेंगे। ईटीसी का मतलब है कि ये बूथ फ्री फ्लो वाले होंगे, जहां 100 की स्पीड से भी गाड़ी गुजर सकेंगी। हाई रिजोल्यूशन कैमरे और एडवांस्ड स्कैनर गाड़ियों की नंबर प्लेट और फास्टैग को स्कैन कर सकेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेसवे (Delhi Section) और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का 17 अगस्त को उद्घाटन किया। इन दोनों नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को भारी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। खासतौर पर नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली एयरपोर्ट आने-जाने वालों को अब मिनटों में सफर करने की सुविधा मिलेगी।

द्वारका एक्सप्रेसवे पर मान्य होगा फास्टैग एनुअल पास

15 अगस्त से पूरे देश में लागू हुए फास्टैग एनुअल पास को लेकर यात्रियों के मन में सवाल था कि क्या यह द्वारका एक्सप्रेसवे पर काम करेगा? दरअसल, द्वारका एक्सप्रेसवे एक नेशनल हाईवे है और फास्टैग एनुअल पास सभी नेशनल हाईवे पर मान्य होता है। यानी इस एक्सप्रेसवे पर भी एनुअल पास से टोल कट जाएगा। बता दें कि एनएचएआई के अधीन नहीं आने वाले टोल प्लाजा पर एनुअल पास काम नहीं करता, हालांकि उसी फास्टैग में बने दूसरे खाते से टोल काट लिया जाएगा, वाहन स्वामी को अतिरिक्त कोई व्यवस्था करने की जरूरत नहीं होगी।

नोएडा से गुरुग्राम जाने पर कितना लगेगा टोल?

एनएचएआई (NHAI) ने अभी आधिकारिक टोल रेट घोषित नहीं किए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमानित चार्ज इस प्रकार हो सकते हैं:

Advertisment
  • कार/वैन/जीप: ₹80
  • हल्के कॉमर्शियल वाहन (LCV): ₹115
  • 3-एक्सल वाहन: ₹235
  • बस/ट्रक: ₹235

फिलहाल, नोएडा से गुरुग्राम या गुरुग्राम से नोएडा जाने पर यात्रियों को एक साइड के लिए करीब ₹45–50 टोल देना पड़ सकता है।

एक्सप्रेसवे से होने वाले फायदे

  • दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के बीच तेज और सुगम कनेक्टिविटी
  • IGI एयरपोर्ट तक सिर्फ मिनटों में पहुंचने की सुविधा
  • रोजाना ऑफिस आने-जाने वालों के लिए समय और ईंधन की बचत
  • 29 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे में 5 किमी लंबी टनल भी शामिल

Advertisment

Dwarka Expressway | highway toll update | Rs15 Toll Pass | toll booth changes | toll tax

toll tax toll booth changes highway toll update Rs15 Toll Pass UER-2 Dwarka Expressway
Advertisment
Advertisment