Advertisment

1 अगस्त से होंगे ये बड़े बदलाव, UPI से लेकर रसोई गैस तक पड़ेगा सीधा असर

Financial Changes From August 1 : एक अगस्त से कई बड़े वित्तीय बदलाव होंगे। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जिंदगी और जेब पर पड़गा। UPI इस्तेमाल के नियमों से लेकर रसोई गैस की कीमत तक बदल जाएंगे।

author-image
Ranjan Kumar
Rule Changes From 1 Aug

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अगले दो दिनों में अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। 1 अगस्त से 6 बड़े फाइनेंशियल बदलाव हो रहे हैं। इनका असर आम आदमी पर पड़ेगा। UPI के नियमों में बदलाव हो रहे हैं। ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने यूपीआई यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने और एप पर अनावश्यक दबाव को कम करने के लिए पेटीएम, फोन पे और गूगल पे जैसे ऐप के लिए लिमिट तय करने का निर्णय लिया है। नए बदलाव के तहत अब यूजर 50 बार से ज्यादा अकाउंट बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगे। यूजर्स दिन में सिर्फ 25 बार एक ऐप से बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल देख सकेंगे। ऑटो-पे के लिए भी टाइम स्लॉट तय किए गए हैं। जो सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच और रात 9.30 के बाद हैं। ये नियम सभी UPI यूजर्स पर लागू होंगे। 

रसोई गैस की कीमतों में बदलाव 

हर महीने तेल विपणन कंपनियां (OMCs) घरेलू और व्यावसायिक रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा कर कीमतों में बदलाव करती हैं। पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में 60 रुपये की कटौती हुई थी। उम्मीद जगी है कि इस बार घरेलू सिलेंडरों के दाम कम होंगे। कुछ महीनों में गैस सिलेंडरों की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव दिखा है। 

CNG-PNG की कीमत बढ़ने की संभावना

Advertisment

CNG और PNG की कीमतों में 9 अप्रैल से बदलाव नहीं हुए हैं। 1 अगस्त से कीमतों में बदलाव की संभावना है। कीमतें बढ़ती हैं तो आने-जाने और खाना पकाने के लिए रसोई का खर्च बढ़ सकता है, क्योंकि इन गैसों का इस्तेमाल ऑटो, कैब, गैस पाइपलाइनों में होता है। 

हवाई सफर महंगा होने की आशंका

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव की संभावना है। इनका इस्तेमाल हवाई जहाजों में होता है। ATF की कीमतें बढ़ीं तो एयरलाइंस बढ़ी लागत का बोझ यात्रियों पर डाल सकती हैं। इससे एयर टिकट्स महंगे होंगे, इसलिए अगस्त में अपना एयर टिकट बुक कराते वक्त किराए पर जरूर नजर रखें। आखिरी वक्त में किराए में बढ़ोतरी से बचने के लिए पहले ही बुकिंग करा लें। 

Advertisment

SBI फ्री क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस बंद होगा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का कार्ड यूज करते और हवाई यात्रा के दौरान मुफ्त दुर्घटना बीमा का लाभ उठा रहे हैं तो 11 अगस्त 2025 से बैंक कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड वेरिएंट्स पर मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज को बंद करने जा रहा है। एसबीआई बैंक 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा कवर  द्वारा यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक जैसे कई बैंकों के साथ साझेदारी में एलीट और प्राइम कार्ड पर दिया जाता था, जो अब बंद होने जा रहा है। 

financial news | NPCI UPI Rules | LPG gas price | Latest Business News

Advertisment

LPG gas price UPI Latest Business News financial news NPCI UPI Rules
Advertisment
Advertisment