Advertisment

Audacity: तस्करों का वन दरोगाओं पर हमला, कुचलने का का प्रयास, जबरन ले गए सीज ट्रैक्टर- ट्राली

वन विभाग और वन तस्करों के बीच मारपीट की घटनाएं जारी हैं। एक महिला के साथ पहुंचे सात तस्कर मारपीट कर दो वन दरोगाओं से मारपीट कर ट्रैक्टर ट्राली छुड़ा ले गए।

author-image
Dhiraj Dhillon
dd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हल्द्वानी, वाईबीएन संवाददाता। 

वन विभाग और वन तस्करों के बीच मुठभेड़, मारपीट की घटनाओं पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। गुरुवार देर रात वन तस्करों ने पीपलपड़ाव वन चौकी में सीज किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को दो दरोगाओं के साथ मारपीट कर छुड़ा लिया। हमलावर तस्करों के साथ एक महिला भी थी। वन कर्मियों का कहना है जिस ट्रैक्टर ट्रॉली में तस्कर वन उपज को छिपाकर ला रहे थे। वह वर्ष 2020 में सीज हो चुकी है। वन दरोगा मनोज कुमार मेलकानी का कहना है कि पुलिस की कमजोर विवेचना के कारण तस्कर और वाहन छूटते जा रहे हैं। 

Uttrakhand MLA उमेश कुमार के आवास पर पूर्व विधायक ने की अंधाधुंध फायरिंग, समर्थकों समेत गिरफ्तार

ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया

बेखौफ वन तस्करों ने गुरुवार देर रात भाखड़ा वन रेंज में गश्त कर रहे दो वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला करते हुए ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। तस्करों ने वन दरोगाओं की बंदूक, मोबाइल और बाइक तोड़ दी और सरकारी कारतूस भी लूट लिए। हथियारबंद तस्कर पीपलपड़ाव वन चौकी से कब्जे में ली 52 कट्टे बेलपत्रों से लदी ट्रैक्टर ट्राली भी लेकर फरार हो गए। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Uttrakhand News: ग्रामीणों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर का किया विरोध, टनकपुर में पहला मामला, CM को ज्ञापन

Advertisment

गश्त कर रहे थे वन दरोगा

बताते चलें कि गुरुवार रात वन दरोगा मनोज कुमार मेलकानी और मोहन सिंह भाखड़ा वन रेंज के लामाचौड़ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। रात करीब 8.25 बजे वे वन निगम कटान प्लॉट लामाचौड़ 96 से लौट रहे थे। उन्होंने यहां दो बाइक और उसके पीछे ट्रैक्टर ट्रॉली को देखकर रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि चालक ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और छह-सात लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने वन दरोगा मोहन सिंह का मोबाइल और बंदूक तोड़ दी।

Crime: ऑल इंडिया पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्यक्ष के पंप पर लाखों की लूट, कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा

तस्करों ने बाइक भी तोड़ी

वहीं, वन दरोगा मनोज की बाइक भी तोड़ दी। वन दरोगाओं का दुस्साहस देखिए, उन्होंने पीपलपड़ाव चौकी पहुंचकर 52 बोरे बेलपत्र से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा लिया और उसे लेकर फरार हो गए। पीड़ित दोनों वन दरोगाओं ने मुखानी थाने में दी तहरीर में बताया कि एक महिला समेत सात तस्करों ने पीपलपड़ाव वन चौकी पहुंचकर भी उनके साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जबरन कब्जे में ली बेलपत्र से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी लेकर फरार हो गए।

Advertisment
Advertisment
Advertisment