/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/LANnH7OOxUdJZmBGjrA1.jpg)
Photograph: (X)
Firing: रुड़की में भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार के आवास पर हमला बोल दिया और उनके आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई गाड़ियों को तोड़ दिया गया और उनके समर्थकों को बेरहमी के साथ पीटा गया। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना के बाद सैकड़ों समर्थक उमेश कुमार के आवास पर पहुंचे गए। फॉरेंसिक टीम ने विभिन्न स्थानों से गोलियों के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। उनके निजी सहायक की ओर से सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी गई है। भाजपा के पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उन्हे देहरादून से रुड़की लेकर पहुंची है। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थक भी हिरासत में लिए गए हैं। एसएसपी और भारी पुलिस बल रुड़की में डाले हुए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/k6BIK1ie6uXtHwV6EeTh.jpg)
Elections in Uttarakhand: प्रचंड जीत से भाजपा में जश्न, धामी बोले, राज्य की देवतुल्य जनता का धन्यवाद
पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया
जानकारी के अनुसार, रविवार को दोपहर के समय खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर उनके समर्थक इमरान और प्रेम सिंह चौहान आदि बैठे हुए थे। इसी दौरान कई गाड़ियों में सवार होकर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थक मौके पर पहुंच गए। पूर्व विधायक ने आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया। इससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद देहरादून पहुंचे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कुछ देर बाद विधायक उमेश कुमार भी वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि वह भी बंदूक लेकर भागे और हंगामा कर दिया। जिसके बाद समर्थकों ने उन्हें संभाला।दरअसल, चैंपियन खानपुर में गोलियां चलाने व मारपीट की घटना के बाद देहरादून की तरफ आ गए। हरिद्वार पुलिस को जब चैंपियन के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने दून पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने चैंपियन को जोगीवाला क्षेत्र पर रोककर थाने लेकर आ गई थी।
रुड़की खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसको लेकर तनाव हो गया है। देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। #KunwarPranavSinghChampion#UmeshKumarpic.twitter.com/2OixP91gaT
— Neha Bohra (@neha_suyal) January 26, 2025
चैंपियन ने इंटरनेट मीडिया में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने इंटरनेट अकाउंट से खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार भी तैश में आ गए। वह सबसे पहले तो रुड़की स्थित पूर्व विधायक के आवास पर पहुंच गए, लेकिन यहां पर चैंपियन नहीं मिले। जिसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी फेसबुक लाइव आकर चैंपियन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वह उनके रुड़की और लंढौरा स्थित आवास भी पहुंचे थे।इसके बाद पूर्व विधायक उनके आवास पर पहुंचे और फायरिंग करके दहशत फैला दी।
Uttarakhand Nikay Chunav: निकाय चुनाव के नतीजे सामने आए, 10 नगर निगमों में भाजपा ने लहराया परचम
दोनों ओर से मामला दर्ज
फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और उनके शस्त्र जब्त नहीं होते हैं। तब तक वह शांति से नहीं बैठेंगे और उनके समर्थक गुस्से में हैं। जिनको वह बड़ी मुश्किल से रोके हुए हैं। चैंपियन द्वारा विधायक उमेश कुमार के समर्थक को पीटने का आरोप है, जिसका नाम प्रेम सिंह चौहान है। विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि की तरफ से पूर्व विधायक चैंपियन के खिलाफ तहरीर गई है सिविल लाइंस कोतवाली में। उधर से पूर्व विधायक चैंपियन के समर्थक की तरफ से भी तहरीर दी गई है। दोनों की तारीफ पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।एक समर्थक गंभीर रूप से घायल है,फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- Delhi Highcourt से भाजपा को झटका, कैग रिपोर्ट पर विशेष सत्र बुलाने की याचिका खारिज