/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/asam-protest-2025-07-26-08-25-23.jpg)
वाईबीएन डेस्क, नई दिल्ली।असम में अवैध प्रवासियों के खिलाफ मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। उनके निकासी अभियान को स्थानीय लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोगों ने बांग्लादेशियों के प्रवास के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला है। यह जुलूस उरीअमघाट से धेमाजी तक पहुंचा, जिसमें हजारों लोग शामिल रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में असमवासियों के मन में घुसपैठ बांग्लादेशियों के खिलाफ नफरत भी दिख रही। वहीं, अपने सीएम का साथ देने की बात कह रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगले 15 दिनों में बांग्लादेशी धेमाजी जिला छोड़ दें, नहीं तो जनता कार्रवाई करेगी। इस दौरान बांग्लादेशी होशियार और बांग्लादेशी वापस जाओ।
Assam: From Uriamghat to Dhemaji, locals are supporting Himanta Da's Evacuation drive.
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) July 26, 2025
~ "Bangladeshi Go Back" echoes through Assam.
Forests being reclaimed. Encroachers on the run. Assam is fighting for its soul. All States should follow this 🔥 pic.twitter.com/vTUoasZzET
बांग्लादेशियों को भेजा जा रहा वापस
प्रदेश से लगातार प्रशासन अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित कर उन्हें वापस भेज जा रहा है। इस हफ्ते 20 से अधिक बांग्लादेशियाों को वापस भेजा गया है। इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया और कछार एवं श्रीभूमि के रास्ते बांग्लादेश भेजा गया। हिमंत ने यह भी कहा कि हम घुसपैठियों पर कोई रहम नहीं करेंगे और अपना कड़ा रुख जारी रखेंगे।
बिहार और बंगाल के लोगों ने भी किया अतिक्रमण
एक दिन पहले यानी 25 जुलाई को हिमंत ने कहा है कि असम में अतिक्रमण करने वालों में पश्चिम बंगाल और बिहार के भी लोग हैं। ये लोग इन्हीं प्रदेश के हैं या सीमा पार के इसकी जांच कराई जाएगी। दोनों प्रदेश की सरकार से इन अतिक्रमणकारियों का विवरण लिया जाएगा। असम सरकारी की बहुत बड़ी सरकारी जमीन पर इन लोगों ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुझे स्थानीय लोगों ने बताया है कि इन जगहों पर ये लोग नशा और अन्य गैर कानूनी गतिविधियां कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को पूरी स्वतंत्रता है।
Assam Chief Minister | Assam news | Assam politics