/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/1003081762-2025-11-27-17-17-41.jpg)
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करते सचिन कुमार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी 2025 जूडो प्रतियोगिता में महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के छात्र सचिन कुमार ने 81 किलो भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह द्वारा छात्र की उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की एवं आशीर्वाद दिया। कुलपति द्वारा हमेशा यह सुनिश्चित किया गया है कि छात्रों को केवल अकादमिक ही नहीं बल्कि खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम संसाधन एवं अवसर मिले।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सचिव क्रीड़ा परिषद, प्रोफेसर एस एस बेदी, कुलसचिव हरीश चंद, परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने छात्र खिलाड़ी को बधाई दी एवं सह क्रीड़ा सचिव डॉ विजय सिंहल, डॉ अजीत सिंह , सहायक क्रीडा सचिव डॉ इंद्रप्रीत कौर, डॉ इरम नईम, क्रीड़ा सचिव परिसर डॉ नीरज कुमार, एवं खेलो इंडिया प्रशिक्षक डॉ जितेंद्र परमार द्वारा भी छात्र को शुभ आशीर्वाद एवं बधाई दी।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: भोजीपुरा क्षेत्र में बीएलओ ड्यूटी के दौरान शिक्षक की मौत, काम के अधिक दबाव में गई जान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)