/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/1003081549-2025-11-27-16-21-45.jpg)
ज्ञापन देने जाते कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली,वाईबीएन नेटवर्क। भोजीपुरा क्षेत्र के परधौली प्राथमिक विद्यालय के बीएलओ सर्वेश कुमार गंगवार की ड्यूटी के दौरान मौत से आक्रोश बढ़ रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है। जिसमें कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा SIR को लेकर जल्बबाजी के निर्णय के आगे दम तोड़ती जिंदगियाँ और भटकते मतदाताओं के लिए SIR की प्रक्रिया पर तुरंत प्रभाव से समय अवधि बढ़ाने के साथ सरल प्रक्रिया अपनाई जाएं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/img-20251127-wa0369-2025-11-27-16-22-49.jpg)
ज्ञापन के माध्यम से एसआईआर की 4 दिसंबर की अंतिम तिथि को बढ़ाये जाने की मांग की गई। साथ ही कल भोजीपुरा विधानसभा के परधौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक बीएलओ सर्वेश कुमार गंगवार की हार्ट अटैक के कारण मौत हो जाने पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता के साथ-साथ परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/img-20251127-wa0372-2025-11-27-16-23-22.jpg)
ज्ञापन से पूर्व रामपुर गार्डन धन्वंतरी तोमर चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि सत्ता पक्ष को छोड़कर सभी विपक्षी दल लगातार यह बात कह रहे हैं की जो इतना कम समय एस आई आर को पूरा करने के लिये दिया गया है उसको बढ़ाया जाना चाहिए ताकि इस कार्य में लगे हुए सुपरवाइजर और बी एल ओ अत्यधिक दबाव मे ना रहे और वह अपना कार्य आसानी से बिना किसी परेशानी के पूरा कर सके और सभी वैध मतदाताओं का वोट भी जुड़ सके उन्होंने कल परधौली के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक बी एल ओ सर्वेश कुमार गंगवार की हार्ट अटैक से हुई मौत पर अपना शोक व्यक्त करते हुए कहा की पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ है अगर उनके परिवार को कोई भी परेशानी आती है तो कांग्रेस उनकी लड़ाई लड़ेगी ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी डॉ केबी० त्रिपाठी ने कहा की लगातार पूरे प्रदेश से यह खबरें आ रही हैं कि जिस जल्दबाजी के साथ मतदाता सूचियां के विशेष गहन पुननिरीक्षण एस आई आर का जो अभियान चल रहा है उसको लेकर बड़े अधिकारी कम समय होने के कारण लगातार सुपरवाइजरों और बी एल ओ पर दवाब बन रहे हैं जिस कारण इस कार्य में लगे हुए बी एल ओ जबरदस्त मानसिक दबाव के कारण उनकी हार्ट अटैक से मौत हो रही है या आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं, जो की बहुत ही दुख की बात है । कल ही सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार की हार्ट अटैक से हुई मौत की खबर सुनकर सभी लोग दुखी हैं उनके दो छोटे बच्चे भी हैं उनकी पत्नी की पूर्व में ही मौत हो चुकी जिस कारण वह एस आई आर का कार्य समय से पूरा करने को लेकर अत्यधिक दबाव में थे । हम सरकार से ही मांग करते हैं कि एस आई आर की जो अंतिम तिथि 4 दिसंबर है उसको दो महीने के लिए और आगे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि सारा कार्य सुचारू रूप से हो सके ।
डॉक्टर KB त्रिपाठी ने कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर प्रशासन और शासन के द्वारा BLO सर्वेश गंगवार के बच्चों को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ की FD न दी गई और उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की घोषणा न की, तो 48 घंटे बाद कांग्रेस आंदोलन प्रारंभ करेगी और आमरण अनशन किया जाएगा । यदि यह सरकार और चुनाव आयोग जान लेने पर उतारू है तो हम कांग्रेस जन जान देने के लिए मैदान में उतरेंगे ।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा की एस आई आर के लिए एक माह की अवधि बहुत ही कम है साथ ही इसमें 2003 की लिस्ट से संबंधित जानकारी फार्म में भरने वाला कालम है उसको लेकर भी हर मतदाता परेशानी में है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अब तक इधर से उधर जाकर बस गए हैं साथ ही 2003 में जो नाम और नंबर विधानसभाओं के थे वह भी वर्तमान समय में बदल चुके हैं जिस कारण मतदाताओं को अपना पूर्व का विवरण ढूंढने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं इसलिए इस अभियान की अवधि को आगे बढ़ाया जाना बहुत ही जरूरी है ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा की जिस मनमाने तरीके से सरकार एस आई आर का काम करवाना चाह रही है वह बहुत ही गलत है हर काम में समय लगता है उत्तर प्रदेश में करोड़ों की संख्या में मतदाता है सभी का फार्म भरवाने में कम से कम 6 महीने का समय चाहिए ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष जिया उर रहमान, समन्वयक बी एल ए डॉक्टर हरीश गंगवार ,इकबाल रजा, रमेश चंद श्रीवास्तव ,तबरेज खान, जोया खान ,मोबिन अंसारी, सुरेश दिवाकर ,अकरम खान, मुकेश वाल्मीकि ,तीर्थ मधुकर, कमरुद्दीन है बी, तसलीम रजा, डॉक्टर सरताज हुसैन ,मोबिन कुरेशी, विनोद कुमार आदि कांग्रेस जन उपस्थित है।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: भोजीपुरा क्षेत्र में बीएलओ ड्यूटी के दौरान शिक्षक की मौत, काम के अधिक दबाव में गई जान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)