Advertisment

Bareilly News: बारादरी पुलिस ने पीलीभीत पहुंचने से पहले पकड़ी डोडा-छिलका की खेप, फरीदपुर के दो तस्कर गिरफ्तार

पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके में डोडा छिलका की बड़ी खेप पहुंचने से पहले ही बारादरी पुलिस ने तस्करों पर करारी चोट मार दी। शनिवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर दिव्यानी लान के पास दबिश देकर पुलिस ने दो युवकों से 20.80 किलो डोडा छिलका बरामद किया।

author-image
Akhilesh Sharma
1003032550

पुलिस कस्टडी में पकड़े गए तस्कर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके में डोडा छिलका की बड़ी खेप पहुंचने से पहले ही बारादरी पुलिस ने तस्करों पर करारी चोट मार दी। शनिवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर दिव्यानी लान के पास दबिश देकर पुलिस ने दो युवकों को बाइक सहित दबोच लिया। तलाशी में 20.80 किलो डोडा छिलका बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया गया है।

सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि फरीदपुर क्षेत्र के दो युवक भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर पीलीभीत की ओर जाने वाले हैं। इस पर बारादरी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दिव्यानी लान के पास से संदिग्ध बाइक को रोक लिया। बाइक सवार युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। दोनों की पैंट, जैकेट और बैग की तलाशी ली गई, जिसमें बोरे में भरा डोडा छिलका मिला।

गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में अपना नाम तुमडिया निवासी वीरपाल और गोविंदापुर निवासी वीरेंद्र बताया। वीरपाल ने स्वीकार किया कि उसने यह डोडा छिलका बदायूं क्षेत्र के किसानों से खरीदकर इकट्ठा किया था। योजनाबद्ध तरीके से दोनों इसे पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके में सप्लाई करने जा रहे थे, जहां अधिक दाम मिलने की उम्मीद थी। पुलिस के अनुसार, दोनों काफी समय से तस्करी में सक्रिय थे और इलाके में छोटे-छोटे तस्करों के जरिए नेटवर्क चला रहे थे।

पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ, बाइक और मोबाइल फोन कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि बरामदगी के बाद पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है, क्योंकि यह पिछले कुछ महीनों में डोडा छिलका की सबसे बड़ी पकड़ी गई खेपों में से एक मानी जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Bareilly News: कल से मनौना धाम और शेरगढ-शीशगढ नहीं जाएंगीं ई बसें, शहर में तीन रूट निर्धारित, किराया 3 किमी का 12 रुपये

Bareilly News: एक करोड़ के गांजे सहित रामपुर के दो तस्कर बरेली में गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Bareilly News: एसआरएमएस में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेस्ट-2025 एकतत्वम का समापन, सीईटी के डांस ग्रुप क्रीड को इस बार भी पहला स्थान

Advertisment

Bareilly News: बरेली मंडल ने अब तक 1.06 लाख एमटी धान की खरीद, 48 घंटे में 24,536 लाख का भुगतान

Advertisment
Advertisment