/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/1003031582-2025-11-16-08-16-17.jpg)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। शहर में तीन रूटों पर सोमवार से ई-बसों का संचालन होगा। इसके लिए 60 स्टॉपेज (ठहराव स्थल) भी तय किए गए हैं। पहले चरण में बरेली-शेरगढ़ और बरेली-शीशगढ़ रूट पर चल रहीं ई-बसों को हटाकर उनका संचालन शहरी क्षेत्र में निर्धारित रूटों पर किया जाएगा। दूसरे चरण में बरेली-मनौना धाम रूट की बसों को वहां से हटाकर शहर की सीमा में संचालित किया जाएगा।
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के तहत दो साल पहले शहर में 25 ई-बसों का संचालन शुरू किया गया था। शहरी सीमा में घाटा होने के कारण इन बसों का संचालन देहात के रूटों पर शुरू कर दिया गया। वर्तमान में ये बसें बरेली-मनौना धाम, बरेली-शेरगढ़ और बरेली-शीशगढ़ के बीच चलाई जा रही हैं। 30 सितंबर को सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की बैठक में इन बसों का संचालन शहर की सीमा में करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद स्थानीय स्तर पर सर्वे कर ऐसे रूटों को चिह्नित किया गया जहां बसों को पर्याप्त यात्री मिलते रहें, ताकि घाटा न हो।
अधिकारियों ने शहर में ऐसे तीन रूट तय किए हैं। इनमें स्वालेनगर मिनी बाइपास से जंक्शन वाया सौफुटा-पीलीभीत बाइपास, स्वालेनगर मिनी बाइपास से जंक्शन वाया डेलापीर-महादेव पुल और झुमका तिराहा से सेटेलाइट बस अड्डा वाया चौपुला-गांधी उद्यान रूट शामिल हैं।
रूट एक और तीन पर पांच-पांच बसों को लगाया गया है, जबकि रूट नंबर दो पर फिलहाल तीन बसों को चलाया जाएगा। ये रूट 17, 13 और 16 किलोमीटर के हैं। ई-बस में सफर के लिए न्यूनतम तीन किलोमीटर तक का किराया 12 रुपये तय किया गया है। जिन बसों का संचालन सोमवार से शहर में किया जाना है, उनके चालकों-परिचालकों को ड्यूटी आवंटित कर दी गई है। बसों का संचालन सुबह सात से शाम छह बजे तक किया जाएगा।
रूट एक : स्वालेनगर से जंक्शन वाया सौफुटा, पीलीभीत बाइपास - 17 किलोमीटर के इस रूट पर 25 स्टॉपेज होंगे। इस रूट पर स्वालेनगर मिनी बाइपास-जंक्शन के बीच बसें कर्मचारी नगर, भास्कर हॉस्पिटल, वसंत बिहार चौराहा, इज्जतनगर तिराहा, आईवीआरआई, टूलिप, डेलापीर चौराहा, वीर सावरकर नगर, तुलाशेरपुर, सौफुटा रोड तिराहा, संजयनगर, सुरेश शर्मा नगर, डोहरा रोड, रुहेलखंड विवि, बीसलपुर चौराहा, सतीपुर चौराहा, सेटेलाइट बस अड्डा, खुर्रम गौटिया, बियावानी कोठी, गांधी उद्यान, प्रभा टॉकीज, चौकी चौराहा, कलक्ट्रेट पर ठहराव लेंगी।
रूट दो: स्वालेनगर से जंक्शन वाया डेलापीर-महादेव पुल - 13 किलोमीटर के इस रूट पर 18 स्टॉपेज होंगे। बसें कर्मचारी नगर, भास्कर हॉस्पिटल, वसंत बिहार चौराहा, इज्जतनगर तिराहा, आईवीआरआई, टूलिप, डेलापीर चौराहा, झूलेलाल द्वार, सलेक्शन प्वाइंट, धर्मकांटा, लल्ला मार्केट, कोहाड़ापीर, नावल्टी चौराहा, अय्यूब खां चौराहा, चौकी चौराहा, कलक्ट्रेट पर ठहराव लेंगी।
रूट तीन: झुमका तिराहे से सेटेलाइट बस अड्डा वाया चौपुला-गांधी उद्यान : 16 किलोमीटर के इस रूट पर 17 स्टॉपेज तय किए गए हैं। बसें झुमका तिराहा से परसाखेड़ा, मथुरापुर, जीटीआई, सीबीगंज, मिनी बाइपास, सत्य प्रकाश पार्क, दूल्हा मियां की मजार, सिटी रेलवे स्टेशन, चौपुला चौराहा, चौकी चौराहा, प्रभा टॉकीज, गांधी उद्यान, बियावानी कोठी, खुर्रम गौटिया स्टॉपेज पर ठहराव लेंगी।
बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की प्रबंध संचालक मनीषा दीक्षित ने बताया कि शहर में तीन रूटों पर सोमवार से सिटी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। स्टॉपेज और किराया तय कर दिया गया है। शहर के लोगों की सुविधा के लिए समय सारिणी को इस तरह तैयार किया गया है कि निर्धारित स्टॉपेज पर लोगों को हर 15 मिनट में बस मिल सके।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: एक करोड़ के गांजे सहित रामपुर के दो तस्कर बरेली में गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
Bareilly News: जनपद में आज से शुरू हो रहा नाइट ब्लड सर्वे, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को किया प्रशिक्षित
Bareilly News: बरेली मंडल ने अब तक 1.06 लाख एमटी धान की खरीद, 48 घंटे में 24,536 लाख का भुगतान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/img-20251025-wa0031-2025-11-15-11-59-28.jpg)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us