Advertisment

Bareilly News: इज्जतनगर मंडल में डीआरएम ने दिलाई शपथ, दो नवंबर तक मनाया जाएगा सतर्कता जागरुकता सप्ताह

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 27 अक्टूबर से 2 नबम्वर तक ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025’’ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक वीणा सिन्हा ने मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई ।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-29 at 4.19.16 PM

शपथ ग्रहण करातीं मंडल रेल प्रबंधक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 27 अक्टूबर से 02 नबम्वर, 2025 तक ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025’’ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक वीणा सिन्हा ने मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई कि ’’मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क रहना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए। 

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यूएस नाग सहित सभी शाखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ेंः-

Bareilly News: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने हिंदू समाज को आईना दिखायाः मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

Bareilly News: SRMS मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट : देहरादून स्ट्राइकर्स ने दिल्ली दबंग को दिया 150 रन का लक्ष्य

Advertisment

Bareilly News: आज बरेली में होगा बाबा नीम करोली की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्यामगंज मंदिर में गूंजेंगे बाबा के भजन

Advertisment
Advertisment