/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/screenshot-607-2025-10-29-21-50-39.png)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। रेल बोर्ड के निर्देशानुसार तथा मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर वीणा सिन्हा के मार्ग दर्शन में त्योहारी सीजन एवं छठ महापर्व मनाने आये अपने घरों से वापस जाने वालेे यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से देश के महानगरों एवं प्रमुख नगरों के लिये पूजा विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इस मंडल द्वारा 29 अक्टूबर को यानि सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को इज्जतनगर मंडल पर चलने वाली विशेष गाड़ी 09075 मुंबई सेन्ट्रल-काठगोदाम, 04182 प्रयागराज-लालकुआं तथा प्रतिदिन चलने वाली 05401 बरेली सिटी-काशीपुर एवं 05402 काशीपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है तथा 09083 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरती है।
जबकि 30 अक्टूबर, 2025 को यानि सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को संचलित होने वाली विशेष गाड़ी 09076 काठगोदाम-मुंबई सेन्ट्रल, 05060 लालकुआं-कोलकता, 04117 प्रयागराज-लालकुआं तथा प्रतिदिनन चलने वाली 05401 बरेली सिटी-काशीपुर एवं 05402 काशीपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है तथा 09062 बरौनी जं.-बान्द्रा टर्मिनल प्रत्येक गुरुवार को इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरती है। इन पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से त्यौहारी सीजन एवं छठ महापर्व मनाकर वापस जा रहे यात्रियों की यात्रा सुगम हो इसके लिए 24X7 रेलवे अधिकारियों द्वारा वार रुम से निरंतर निगरानी की जा रही है। स्टेशनों पर पीने का पानी की विशेष व्यवस्था के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किये गये हैं। इज्जतनगर मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों की सुख-सुविधा हेतु निरंतर प्रयासरत है।
यह भी पढ़ेंः-
Bareilly News: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने हिंदू समाज को आईना दिखायाः मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
नगर निगम : बरेली से लेकर लखनऊ तक लिफाफे और अटैची का खेल, माननीय पास, शहर फेल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us