/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/screenshot-602-2025-10-28-20-40-51.png)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने अवगत कराया गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना’’ के अंतर्गत रुपये 10 लाख तक के प्रोजेक्ट को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित करने के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों/ अनुभवी/प्रशिक्षित एवं परम्परागत कारीगर (जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा वितरित परियोजना में टर्म लोन मद पर सामान्य वर्ग के पुरुष आवेदक को 4 प्रतिशत तक ब्याज स्वयं वहन करना होगा, इससे ऊपर का ब्याज शासन द्वारा देय होगा एवं अन्य सभी आरक्षित वर्ग को टर्म लोन पर ब्याज मुक्त ऋण सफलता पूर्वक उद्योग संचालन पर उद्यमी के ऋण खाते में 05 वर्ष तक शासन द्वारा उद्यमी के पक्ष में बैंक को उपलब्ध कराया जायेगा।
आवेदन करते समय आवेदक का फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट (टेण्ट हाउस, तेल घानी मिल, ब्यूटी पार्लर, आटा चक्की, सटरिंग, दुग्ध उत्पाद(डेयरी), सिलाई-कढ़ाई, जरी-जरदोजी, बढ़ई गिरी, ढाबा, फर्नीचर उद्योग, लौहकला (गेट ग्रिल, कृषि यंत्र निर्माण), नाईगिरी, प्लम्बरिंग, बासबेंत, भारतीय मिष्ठान निर्माण, मधुमक्खी पालन, अगरबत्ती निर्माण, कागत के कप प्लेट निर्माण, डिटर्जेंन्ट पाउडर, इण्टरलाकिंग टाईल्स, साईकिल मरम्मत, प्रिटिंग मशीन, बैट्री निर्माण/भरना, चाय की दुकान इत्यादि एवं नावर्ड द्वारा अनुमोदित उद्योग) आदि दस्तावेज ऑनलाईन https://mmgrykhadi.upsdc.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष संख्या 0581-2567395 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Bareilly News: तेज रफ्तार कार डीसीएम से टकराई, हादसे में बैंक अधिकारी और उनकी मां की मौके पर मौत
Bareilly News: बारादरी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो गुर्गे पकड़े, चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद
कृषि विभाग : प्राकृतिक खेती के अनुदान में कमीशन न मिलने पर डीडी ने एडीओ को हटाया, सजातीय को लगाया
नगर निगम : टेंडर से पहले 12% एडवांस नहीं मिले तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव लगवाया
Bareilly News: 345 पुलिस कर्मियों को एसएसपी अनुराग आर्य ने दिया नगद पुरस्कार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us