/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/22-2025-10-25-10-27-48.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता।श्री सनातन धर्म मन्दिर, पंजाबी कालोनी मॉडल टाऊन में पूरे कार्तिक मास में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसके अन्तर्गत प्रातः 05 बजे प्रतिदिन शालिग्राम जी के विग्रह को पंचामृत से अभिषेक कर उनकी 20 विशेष आरतियों से उनकी पूजा अर्चना होती है। सत्संग किया जाता है। 08 बजे मंगला आरती के साथ उस दिन के प्रातःकालीन सत्र का प्रसादी केे साथ विश्राम होता है। यह परम्परा मन्दिर की स्थापना (सन् 1952) से लेकर आज तक भक्तों के प्रतिवर्ष चली आ रही है।
सनातन धर्म मंदिर गत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी कार्तिक महोत्सव धूम धाम से 26 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2025 तक मनाने जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 26 अक्टूबर को सायं 6ः00 बजे संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ अर्थ सहित डा. बृजेश यादव संस्थापक मानस सेवा समिति के श्रीमुख से होगा। 27 अक्टूबर को सायं 7ः00 बजे हरिनाम संकीर्तन श्री राधा संकीर्तन मण्डल ट्रस्ट द्वारा होगा। 28 अक्टूबर सांय 7ः00 बजे से हरिनाम भजन संध्या श्री सनातन धर्म मन्दिर पुरूष एव महिला मण्डल द्वारा की जायेगी। 29 अक्टूबर सायं 7ः00 बजे से एक शाम श्री बांके बिहारी जी के नाम महावीर शर्मा वृन्दावन के मधुर स्वर में होगी। 30 अक्टूबर सायं 7ः00 बजे एक शाम ठाकुर ठकुरानी के नाम भैया यशु बजाज - भैया लवी बहिल जी (बांके बिहारी क्लब, जगराओं, पंजाब) के द्वारा होगी। 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चार दिवसीय मानस चिन्तन इस बार के चिन्तन सत्र व्यक्ति आजकल की व्यस्तता एवं तनाव से पूर्ण जीवन सरल, तनावमुक्त एवं भक्ति से ओतप्रोत कैसे हो, इस विषय पर व्याख्यान होगा। में मनीष चौहान (दिल्ली) के मुखारबिन्द से होगा। 04 नवम्बर को शाम 7ः00 बजे से एक शाम खाटू बाबा के नाम संजय पारिख (जयपुर) द्वारा होगा। 05 नवम्बर दोपहर 12 बजे धार्मिक सेवा समिति द्वारा संकीर्तन एवं कार्तिक महोत्सव का विश्राम 12ः30 से 03ः30 तक प्रभु के अटूट भण्डारे के साथ होगा।
प्रेस वार्ता में अध्यक्ष कवल नयन सपरा, संरक्षक तिलक राज दुसेजा, डा. केएम अरोरा, राकेश नरूला, रजनीश चान्दना, बृज मोहन कक्कड़, जनक राज अरोरा, उमेश धमीजा, सुनील बांगा अमित पाल, पुनीत अरोरा, पवन चान्दना, अंकित सबलोक, संजीव मुखर्जी, विशाल भसीन आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
दिवाली गिफ्ट : सपाई बोले, लिफाफा अटैची में रखकर भी तो दे सकते थे महापौर, खुलेआम क्यों दिया
केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद की गवर्निंग बॉडी के सदस्य बने डॉ नरेंद्र गंगवार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us