Advertisment

Mahashivratri के मौके पर सुसज्जित रहेंगे शहर के प्रमुख चौराहे

महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर के प्रमुख चौराहे खास तौर से धार्मिक प्रतीक के नाम पर रखे गए चौराहे पुष्पों से सुसज्जित किए जाएंगे, दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे की जगह महाशिवरात्रि पर्व पर पुष्पों के शो से सुसज्जित करेंगे।

author-image
Sudhakar Shukla
shivratri prep
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर के प्रमुख चौराहे खास तौर से धार्मिक प्रतीक के नाम पर रखे गए चौराहे पुष्पों से सुसज्जित किए जाएंगे इतना ही नहीं, दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे की जगह महाशिवरात्रि पर्व पर पुष्पों के शो से सुसज्जित करेंगे। इस जगह को दुकानदार शिवरात्रि पर्व के आगे एक सप्ताह तक पुष्पों से सुसज्जित रखेंगे।

डमरू चौराहा को फ्लावर शो से सुसज्जित किया जाएगा।

मंडला आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने महाशिवरात्रि के पर्व पर नाथनगरी को सिम में करने की पहल शुरू कर दी है। उन्होनें शहर वासियों को नया संदेश देते हुए कहा की महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का पूरे साल में आने वाला सबसे बड़ा पर्व है। इसमें प्रशासन के साथ जन भागीदारी भी हो तो इस पर्व को कम से कम एक सप्ताह तक मनाया जाए। इसके लिए शहर के प्रमुख चौराहे जैसे डमरू चौराहा चौकी चौराहा समेत अन्य चौराहाओं को फ्लावर शो से सुसज्जित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Ayushman Yojana में फंसा अस्पताल संचालकों का करोड़ों रुपया, सड़क पर उतरे doctor, डीएम आवास घेरा

बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में फ्लावर शो के सम्बन्ध में मंगलवार को बैठक बुलाई गयी। इसमें जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष, बीडीए, नगर आयुक्त, नगर निगम, सचिव, बविप्रा एवं शहर के सम्मानित एसोसिएशन्स, व्यापार मण्डल, आईएमए एसोसिएशन, ज्वैलर्स एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, आईआईए एसोसिएशन, स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-satellite bus stand पर कुली ने दो ठेकेदारों के गोली मारी, यात्रियों में दहशत

डमरू, शिवलिंग, त्रिशूल, चन्द्रमा की थीम पर पुष्पों से सुसज्जित किया जाये।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व से एक सप्ताह तक  शहर के प्रमुख चौराहों का सौन्दर्यीकरण, मार्गो पर स्थित डिवाईडरों के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श के दौरान मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि चौराहों एवं मार्गो को कट फ्लावर के माध्यम से भगवान शिव के प्रतीक जैसे- डमरू, शिवलिंग, त्रिशूल, चन्द्रमा, सर्प एवं सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी से सम्बंधित विषयों व पर्यावरण की थीम पर पुष्पों से सुसज्जित किया जाये।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-पहली बेटी के बाद फिर जुड़वा बेटियां हुई , तो कारीगर ने कराया Ramayana का पाठ

दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे पुष्पों से सुसज्जित करने का सुझाव

सुझाव दिया गया कि पुष्प सप्ताह के अन्तर्गत बरेली शहर के निवासियों/दुकानदारों/प्रतिष्ठान स्वामियों से अनुरोध कर लिया जाये कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अपने-अपने घरों व शोरूम इत्यादि के बाहर एक सप्ताह क्षमतानुसार पुष्प/गमले प्रदर्शित करें, इससे शहर में पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति लोगों में नयी चेतना विकसित होगी तथा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर की आभा नये स्वरूप में सामने आयेगी व बरेली शहर की सम्पूर्ण प्रदेश में अलग पहचान होगी।

इसे भी पढ़ें-B.Tech और Biotech छात्रों को शिविर में दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

सेक्टरों में परिवर्तित कर दिया जाए

Advertisment

उक्त के अतिरिक्त यह भी सुझाव दिया गया कि मुख्य मार्गो को क्षेत्रवार विभाजित करते हुए सेक्टरों में परिवर्तित कर दिया जाये एवं स्थानीय एसोसिएशनों से अनुरोध किया जाये कि वह अपनी स्वेच्छा से किसी भी एक थीम पर पुष्पों से सुसज्जित करें। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना के अन्तर्गत स्थित रामायण वाटिका को पुष्पों द्वारा स्वयं सुसज्जित किया जायेगा।

Advertisment
Advertisment