/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/LHuvjIpabjo5fXZztdaz.jpg)
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आप विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर देने के आरोप लगाए हैं। भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और राज्यपाल को चिट्ठी लिखी। जिसके बाद एलजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आदेश मिलते ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम जांच के लिए रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस में कलह! मुदित अग्रवाल ने दिग्गज नेता के खिलाफ खोला मोर्चा
राज्यपाल ने लिया बड़ा एक्शन
केजरीवाल का दांव उनके ऊपर उलटा पड़ता हुआ नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की साजिश रचने के आरोप लगाए थे। जिसे लेकर भाजपा ने नाराजगी जताई थी और मामले की जांच के लिए राज्यपाल से गुहार लगाई थी। भाजपा ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी। राज्यपाल ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया। जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर जांच के लिए रवाना हो गई है। वहीं संजय सिंह ने भी एसीबी में शिकायत करने की बात कही है।
बिना नोटिस एसीबी के आने से भड़की आप
राज्यपाल के आदेश के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अरविंद केजरीवाल के घर जांच के लिए पहुंची है। इस पर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है। आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के चीफ संजीव नसियार का कहना है कि ACB की टीम के पास किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 'ऑपरेशन लोटस' के खिलाफ केजरीवाल के घर में रचा जा रहा चक्रव्यूह!
केजरीवाल ने बुलाई बैठक
अरविंद केजरीवाल को काउंटिंग से पहले आप विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है। उन्होंने शुक्रवार सुबह आम आदमी पार्टी के 70 उम्मीदवारों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ दिग्गज नेता शामिल हुए, जिसमें भाजपा के ऑपरेशन लोटस से बचने की रणनीति पर चर्चा की गई और उम्मीदवारों को निर्देश दिए गए।
15-15 करोड़ का ऑफर
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने भाजपा के ऊपर विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर देकर दल-बदल करने के लिए लुभाने के आरोप लगाए थे। केजरीवाल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि "कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।"
यह भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में हुई धांधली...महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर फिर उठा सियासी तूफान, Rahul Gandhi ने लगाए गड़बड़ी के आरोप