Advertisment

Delhi: खंडहर में तब्दील हो गए 52 हजार फ्लैट्स, स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए सनसनीखेज आरोप

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के ऊपर लगातार हमलावर हैं। स्वाति मालीवाल का आरोप है कि केजरीवाल ने राजनीतिक फायदे के लिए झुग्गी वासियों को फ्लैट आवंटित नहीं किए हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
swati maliwal, delhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के ऊपर लगातार हमलावर हैं। स्वाति मालीवाल का आरोप है कि केजरीवाल ने राजनीतिक फायदे के लिए झुग्गी वासियों को फ्लैट आवंटित नहीं किए हैं। मालीवाल ने हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल खुद शीशमहल में रहते हैं और वोट पॉलीटिक्स के लिए गरीब जनता को झुग्गी में रखते हैं। 

महंगे फ्लैट खंडहर बन चुके...

स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने JNNURM स्कीम के तहत बनाए गए फ्लैट्स को दिखाया। मालीवाल ने दावा किया कि फ्लैट्स तैयार हो चुके हैं, लेकिन गरीब जनता को अभी तक आवंटित नहीं किए गए हैं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये घर किसी भी गरीब को इसलिए आवंटित नहीं हुए, क्योंकि केजरीवाल को ऐसा लगा कि अगर ये घर गरीबों को मिल जाएंगे तो केंद्र सरकार की वाहवाही हो जाएगी। जिसके चलते ये फ्लैट खंहडर बन चुके हैं। 

प्रचार की भूख के लिए ये किया- स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में 50,000+ शानदार फ्लैट झुग्गी वालों के लिए बनकर तैयार हुए। केंद्र सरकार-दिल्ली सरकार की भागीदारी से JNNURM स्कीम में गरीब लोगों को फ्लैट मिलने थे। केजरीवाल जी चाहते थे इस स्कीम का प्रचार उनके नाम से हो और योजना को “मुख्यमंत्री आवास योजना” नाम देकर फ्लैट बांटे जाएं। उनकी प्रचार की भूख के चलते ये सब फ्लैट दिल्ली सरकार ने कभी ग़रीबों को आवंटित ही नहीं किए और आज खंडहर हो गये हैं।"

यह भी पढ़ें: Delhi Election: चुनाव से पहले CM Atishi पर दर्ज हुई FIR, समर्थक पर थप्पड़ मारने का आरोप

52 हजार फ्लैट बने, 4 हजार बांटे

Advertisment

स्वाति मालीवाल ने कहा कि JNNURM स्कीम के तहत 2007 से 2012 के बीच में 52 हजार फ्लैट्स गरीब झुग्गी वालों के लिए बनकर तैयार हुए हैं। इस स्कीम में 1100 करोड़ रुपये केंद्र सरकार के लगने थे, 990 दिल्ली सरकार और 300 करोड़ रुपये लाभार्थियों के लगने थे। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 10 साल पहले ये बन चुके हैं। इस स्कीम के तहत सिर्फ 4 हजार फ्लैट ही गरीब जनता को आवंटित किए गए, बाकी 48 हजार फ्लैट खाली पड़े हैं। ये पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं, खंडहर बन चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: Delhi Election: वोटिंग से पहले बढ़ीं रमेश बिधूड़ी की मुश्किलें, CM Atishi की शिकायत के बाद बेटे को पुलिस ने पकड़ा!

वोट पॉलीटिक्स के लिए नहीं बांटे फ्लैट

Advertisment

स्वाति मालीवाल ने कहा कि सरकार के हज़ारों करोड़ रुपये बर्बाद हो गए हैं। झुग्गी वालों को उनके हक़ के घर नहीं मिले। आज झुग्गी वाले नर्क की ज़िंदगी जी रहे हैं। ना सड़क-नाली-सीवर-गंदे पानी की मुश्किलों के बीच ज़िंदगी कट रही है। ये केजरीवाल जी की गरीब विरोधी मानसिकता नहीं तो और क्या है? ये चाहते हैं कि गरीब जनता कूड़ेदान में रहे। किसी भी झुग्गी बस्ती में चले जाइए, न सड़कें और नालियां ओवर फ्लो कर रही हैं, यही हाल है। स्वाति मालीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सुधर जाओ, शर्म नहीं आती.. खुद शीशमहल में रहते हो और गरीब जनता को झुग्गी में रखते हो, क्यों करते हो, वोट पॉलीटिक्स के लिए। 

यह भी पढ़ें: Delhi Election: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर, केजरीवाल के लिए बड़ी चुनौती

दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment