/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/GagHNXZDjOyeOejSN2fH.jpg)
Photograph: (x)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को भाजपा ने अपना प्रथम संकल्प पत्र जारी कर दिया। भाजपा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए दिल्ली के सभी वर्गों को साधने के लिए उनके लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। भाजपा ने ऐलान किया है कि महिलाओं को प्रतिमाह 2500 दिया जाएगा। 60 से 70 साल के लोगों की पेंशन में 500 की बढ़ोतरी की जाएगी और 70 साल से अधिक उम्र के लोगों और अन्य श्रेणी के लोगों को ढाई हजार के बजाय 3000 पेंशन दी जाएगी। संकल्प पत्र में वादा किया कि अटल कैंटीन योजना लॉन्च की जाएगी इसके तहत झुग्गी-झोपड़ी इलाके में 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य से उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा। योजना के तहत दिल्ली सरकार अलग से 5 लाख का बीमा करेगी जबकि 5 लाख का बीमा केंद्र सरकार देगी। 70 साल से अधिक आयु के लोगों को 10 लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा।
AAP का गढ़ है Sangam Vihar, त्रिकोणीय मुकाबले में कौन मारेगा बाजी?
During the release of @BJP4Delhi's Sankalp Patra-1 for the Delhi Assembly Elections. https://t.co/zTinpGZoeP
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 17, 2025
संकल्प से सिद्धी की ओर जाएंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पार्टी का संकल्प पत्र का पहला भाग जारी करते हुए कहा कि संकल्प से सिद्धी को ओर जाना है। विकसित दिल्ली को आगे ले जाना है। भाजपा का संकल्प पत्र दिल्ली को आगे ले जाएगा। आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोराना आपदा के दौरान दिल्ली की आप-दा सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली से बाहर करने का कार्य किया था। उन्होंने बसों में आनंद विहार बस अड्डे पर छोड़ दिया था। जेपी नड्डा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक को फर्जी स्वास्थ्य सेवा करार दिया। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीवाड़ा हुआ है और 300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। भाजपा सरकार बनने पर इस संबंध में जांच की जाएगी। आम आदमी पार्टी संजीवनी योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह यह योजना अपनी सरकार बचाने के लिए लाए हैं।
EC: चुनाव आयोग की AI को लेकर राजनीतिक दलों को सलाह, रखें ट्रांसपेरेंसी का ध्यान
महिलाओं को गैस सिलेंडर में 500 रुपये की सब्सिडी
भाजपा अपना संकल्प पत्र तीन चरणों में जारी करेगी। उन्होंने पहला चरण जारी किया। जेपी नड्डा ने कहा कि गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर में 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। होली और दिवाली पर एक सिलेंडर मुक्त दिया जाएगा। 'गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये दिए जाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा का संकल्प पत्र एक जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में जन कल्याण की चल रही वर्तमान योजनाएं उनकी सरकार बनने के बाद भी जारी रहेगी। योजनाओं से जुड़ी सुविधाओं को मजबूत और उनमें सुधार किया जाएगा। उनको भ्रष्टाचार मुक्त भी किया जाएगा। जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो नहीं कहा था वो भी किया। मजदूरों को मुख्य धारा में लाने का काम किया।
Mahakumbh 2025: राजनीतिक दलों में आस्था पर राजनीति और बयानबाजी